बड़ी खबर

गणतंत्र दिवस पर रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, राजपथ की रखवाली के लिए विशेष डॉग स्क्वाड तैनात

नई दिल्ली । गणतंत्र दिवस के मद्देनजर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के के-9 स्क्वाड को तैनात किया गया है। दिल्ली पुलिस के साथ बल का के-9 दस्ता इंडिया गेट और राजपथ के साथ समस्त सम्बंधित क्षेत्रों की कड़ी निगरानी कर रहा है।


पिछले कई वर्षों से आईटीबीपी के ये विशेष रूप से प्रशिक्षित श्वान दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर कई बड़े आयोजनों में एंटी सबाटोज के लिए प्रयुक्त किये जाते रहे हैं। आईटीबीपी दिल्ली पुलिस को कई मौकों पर अपने के-9 डॉग्स की सेवा उपलब्ध करवाती रही है। यह सभी बलों में सबसे ज्यादा के-9 श्वान सेवा प्रदान करने वाला बल है। पूर्व में भी कई विशेष मौकों जैसे विदेशी राजनयिकों और राष्ट्राध्यक्षों की दिल्ली यात्रा के समय इन श्वानों को सुरक्षा कर्तव्यों में नियुक्त किया गया है।

Share:

Next Post

सीएम की मनाही फिर भी नई शराब दुकानों का प्रस्ताव ला रहे अफसर

Wed Jan 20 , 2021
शिवराज कर चुके हैं ऐलान, उनके रहते नहीं खुलेंगी नई शराब की दुकानें भोपाल। आबकारी विभाग के अधिकारी मुख्यमंत्री के सामने अपने नंबर बढ़वाने के लिए बार-बार शराब की नई दुकानें खोलने का प्रस्ताव लेकर आ आते हैं। जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कई बार यह ऐलान कर चुके हैं कि उनके मुख्यमंत्री रहते प्रदेश […]