विदेश

रिटायर्ड जज वजीहुद्दीन अहमद का खुलासा-इमरान खान घर खर्च के लिए पार्टी नेता से लेते थे हर महीने 50 लाख

इस्लामाबाद। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के एक पूर्व सदस्य और रिटायर्ड जज वजीहुद्दीन अहमद (Wajihuddin Ahmed) ने हाल ही में दावा किया कि प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) का मासिक घरेलू खर्च (monthly household expenses) पीटीआई के पूर्व नेता जहांगीर तरीन(Former PTI leader Jehangir Tareen) ने उठाया था. उन्होंने इमरान खान (Imran Khan) की ईमानदारी पर सवाल उठाते हुए कहा है कि पार्टी के कई लोग इमरान खान (Imran Khan) का घर चलाने के लिए फंडिंग किया करते थे.



जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, वजीहुद्दीन अहमद (Wajihuddin Ahmed) ने 2016 में पीटीआई से इस्तीफा (resign from PTI) दे दिया था. जानकारी के मुताबिक तरीन ने शुरुआत में प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) के घरेलू खर्चे के लिए प्रति माह 30 लाख रुपये की धनराशि दी थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 50 लाख रुपये प्रति माह कर दिया गया. वजीहुद्दीन अहमद ने कहा, ‘ये सोच बिल्कुल गलत है कि इमरान खान एक ईमानदार आदमी हैं. उन्होंने सालों से कभी अपना घर खुद नहीं चलाया.’
हालांकि, इस बयान पर हंगामा मचने के बाद जहांगीर खान तरीन ने वजीहुद्दीन अहमद के सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. तरीन ने कहा कि इस्लामाबाद के बानी गाला में स्थित इमरान खान के आलीशान घर को चलाने के लिए उन्होंने कभी ‘एक पैसा’ नहीं दिया.
तरीन ने अपने एक ट्वीट में लिखा, ‘इमरान खान के साथ मेरे संबंधों की वर्तमान स्थिति के बावजूद, सच बताया जाना चाहिए. नए पाकिस्तान के निर्माण में पीटीआई की मदद करने के लिए मुझसे जितना बन पड़ा मैंने किया लेकिन इमरान खान के घरेलू खर्चों के लिए कभी भी एक पैसा नहीं दिया.’ आपको बता दें कि वजीहुद्दीन ने इमरान खान के साथ बेहतर रिश्ते न होने के कारण 2016 में पीटीआई से इस्तीफा दे दिया था.

Share:

Next Post

शादी के पहले बुर्का पहने बॉयफ्रेंड से मिलने जाती थी अमृता राव , वीडियो वायरल

Thu Dec 16 , 2021
नई दिल्ली। बॉलीवुड कपल्स की लव स्टोरी (love story of bollywood couples) किसी फिल्मी कहानी से कम नही होती और ये कहानी और भी रोचक हो जाती है जब पार्टनर फिल्मों से दूर किसी और फील्ड का हो. ऐसा ही कुछ हुआ बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव (Amrita Rao) के साथ. उनका दिल आरजे अनमोल (RJ […]