मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को एक साल होने को है. फैंस अब भी एक्टर को भूल नहीं पाए हैं. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की पुण्यतिथि(death anniversary) भी करीब आ गई है. ऐसे में सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने एक सोशल मीडिया पोस्ट की है. इससे उन्होंने सबको हैरान कर दिया है. सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहने वाली रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने कुछ शब्दों में अपनी अनसुलझी बात रखने की कोशिश की है. पोस्ट को देखते ही फैंस अलग-अलग अर्थ निकाल रहे हैं.
रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने एक तस्वीर शेयर की, जिस पर लिखा है, ‘बड़े दुख से बड़ी ताकत मिलती है! आपको इस बारे में मुझ पर भरोसा करना ही होगा. इंतजार करें…प्यार…रिया.’ इसके कैप्शन में रिया ने एक बैगनी रंग का दिल वाला इमोजी लगाया है. इसके साथ ही रिया ने #rheality लिखा है.
याद दिला दें, सुशांत (Sushant Singh Rajput) की मौत से पहले जब रिया उनके साथ रिलेशन में थी तो वे अपने हर सोशल मीडिया पोस्ट के नीचे #rheality लिखा करती थीं. सुशांत ने Vividrage Rhealityx नाम की कंपनी रिया चक्रवर्ती के साथ मिलकर खोली थी. इस कंपनी का नाम रिया के नाम पर ही रखा गया था. अब रिया एक बार फिर #rheality लिख रही हैं. बीते अपने कई पोस्ट में रिया ने #rheality का प्रयोग नहीं किया है.
बता दें, रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) इंस्टाग्राम के जरिए फैंस से दोबारा जुड़ रही हैं. बीते साल उन्होंने सुशांत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद कुछ पोस्ट किए थे, लेकिन लगातार ट्रोलिंग और जेल जाने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट करना छोड़ दिया था. अब रिया चक्रवर्ती ने साल 2021 में दोबारा इंस्टाग्राम पोस्ट करना शुरू किए है, लेकिन वे अब भी ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. सुशांत की मौत के बाद से ही रिया सुर्खियों में बनी रहीं. जमानत पर रिहा हुईं रिया की जिंदगी अब पटरी पर लौट रही है.
14 जून को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की पहली पुण्यतिथि है, इससे पहले ही रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) का ये पोस्ट अब चर्चा में आ गया है. फैंस इस पोस्ट का अलग-अलग मतलब निकाल रहे हैं. कई लोग का कहना है कि रिया ने दिल की बात कही है तो वहीं कई लोग रिया को ट्रोल करने में लग गए हैं. Share:
