दुबई। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का मानना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board Control Cricket India) ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भारतीय टेस्ट टीम (Test Team) की कमान नहीं सौंपकर सही किया है। पोंटिंग का कहना है कि चोट की समस्याएं बुमराह को पीछे धकेल रही हैं। बुमराह 2022 से चोट से जूझ रहे हैं जिस कारण उन्होंने 2023 में 11 महीने बाद वापसी की थी।
वापसी के बाद बुमराह ने टी20 विश्व कप 2024 और कुछ टेस्ट मैचों में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट के दौरान बुमराह फिर चोटिल हो गए थे। पोंटिंग ने बुमराह की चोट पर राय रखी और कहा कि बीसीसीआई ने बुमराह को कप्तानी नहीं देकर सही किया है। रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को लाल गेंद के प्रारूप का कप्तान बनाया गया है।
पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा, ‘मुझे लगता है कि यह सही कदम है। मुझे पता है कि बहुत से लोग, क्रिकेट विशेषज्ञ कह रहे हैं कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि बुमराह को क्यों नहीं चुना गया और उन्होंने शुभमन को क्यों कप्तानी दी हई, लेकिन मुझे लगता है कि यह बहुत सरल है।’ पोंटिंग ने कहा कि बुमराह की चोट ने उनके कप्तानी बनने को प्रभावित किया होगा।
पोंटिंग ने कहा, पिछले कुछ सालों में बुमराह की चोटों ने उन्हें थोड़ा पीछे धकेल दिया है और आप कप्तान के साथ ऐसा नहीं चाहते। आप ऐसा कप्तान नहीं रख सकते जो आकर इधर-उधर मैच मिस करे। इसलिए मुझे लगता है कि यह सही फैसला है। अब जब उन्होंने यह कर लिया है, तो उन्हें इस पर टिके रहना होगा और उसे लंबे समय तक खेलने का मौका देना होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved