खेल

जल्द ही फिट होकर मैदान पर वापसी करेंगे ऋषभ पंत, विकेटकीपर संग फोटो शेयर कर बोले युवराज

मुंबई (Mumbai)। भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Former all-rounder Yuvraj Singh) का कहना है कि फिटनेस की प्रक्रिया से गुजर रहे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (wicketkeeper batsman Rishabh Pant) जल्द ही वापसी आकर नई चमक बिखेरेंगे। पंत दिसंबर में एक कार दुर्घटना में घायल हो गए थे।


युवराज सिंह ने शुक्रवार को उनसे मुलाकात की। खेलों के इतिहास (History) में खुद एक शानदार वापसी करने वाले युवराज जानते हैं कि वापसी करना आसान नहीं होता। युवराज 2011 में भारत को विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई। उसके बाद उनके कैंसर (cancer) का पता लगा।

उन्होंने अमेरिका (America) में इलाज कराया और फिर भारतीय टीम में वापसी करने में सफल रहे। अपने ट्विटर पर युवराज ने कहा कि यह चैंपियन खिलाड़ी फिर से उबरेगा। वह तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। वे काफी सकारात्मक और हंसमुख खिलाड़ी हैं। आपको और ताकत मिले ऋषभ।

हाल ही में पंत ने प्रशंसकों को जल्द ही अपने स्वस्थ होने के संकेत देते हुए वीडियो साझा किया जिसमें वह स्वीमिंग पूल में चलते नजर आ रहे हैं। पंत 31 मार्च से होने वाले आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी जगह डेविड वॉर्नर को अपना कप्तान चुना है।

Share:

Next Post

OpenAI ने भारत में लॉन्‍च किया चैटजीपीटी का सब्सक्रिप्शन प्लान, जानिए क्‍या होगी कीमत व फीचर्स

Sat Mar 18 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । OpenAI ने शुक्रवार को भारत (India) में चैटजीपीटी के सब्सक्रिप्शन प्लान ChatGPT Plus की घोषणा कर दी है। भारत में भी इसकी कीमत 20 डॉलर यानी करीब 1600 रुपये रखी गई है। चैटजीपीटी प्लस सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ यूजर्स को बेहतर और पहले से फास्ट सर्विस मिलेगी। कंपनी ने पहले […]