• img-fluid

    धाविका हिमा दास चोटिल, ओलंपिक के लिए क्वालिफाई दौड़ से बाहर होने की कगार पर

  • June 27, 2021

     

    नई दिल्ली। फर्राटा धाविका हिमा दास (Hima Das) पटियाला (Patiala) में शनिवार को राष्ट्रीय अंतर-राज्य एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (National Inter-State Athletics Championship) में 100 मीटर हीट (दौड़) के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव के कारण चोटिल हो गईं. उनकी चोट की गंभीरता का हालांकि अभी पता नहीं चल सका है.

    भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (Athletics Federation of India) ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी, ‘हमें उम्मीद है कि हिमा दास (Hima Das) आज सुबह अंतर-राज्यीय मीट में 100 मीटर हीट के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव के बाद जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगी.’

    हिमा टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के लिए क्वालिफाई करने की दौड़ से बाहर होने की कगार पर हैं. वह अभी तक इन खलों के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई हैं और तीसरे हीट में उन्होंने 100 मीटर की दौड़ 12.01 सेकेंड में पूरी की. वह इस दौरान हीट में तीसरे स्थान पर रहीं.

    इस प्रक्रिया में उन्होंने शनिवार शाम को होने वाले फाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर लिया, लेकिन खिताबी दौड़ में उनके भाग लेने की अभी पुष्टि नहीं हुई है.

    हिमा की चोट अगर गंभीर हुई तो टोक्यो खेलों के लिए चार×100 मीटर महिला रिले टीम की क्वालिफिकेशन के लिए यह बड़ा झटका होगा, क्योंकि हिमा चौकड़ी की महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जिसमें दुती चंद, धनलक्ष्मी और अर्चना सुसींद्रन भी शामिल हैं.

    हिमा अगर रिले टीम में जगह नहीं बनाती हैं, तो उनके टोक्यो जाने की संभावना बहुत कम है. असम की यह सितारा धाविका हालांकि ओलंपिक खेलों में 200 मीटर स्पर्धा के लिए क्वालिफाई करने की कोशिश कर रही है.

    हिमा लंबे समय से शरीर के निचले हिस्से में चोट की समस्या से जूझ रही हैं. उन्होंने आईजीपी चार में 200 मीटर में अपना सर्वश्रेष्ठ 22.88 सेकेंड का समय निकाला जो क्वालिफिकेशन के लिए जरूरी लेकिन 22.80 सेकेंड के काफी करीब था.

    मौजूदा टूर्नामेंट हिमा और दुती के लिए टोक्यो खेलों के लिए क्वालिफाई करने का आखिरी मौका है.

    Share:

    कपिल देव ने 1983 विश्व कप की यादें साझा की, हैंडबैग और शैंपेन की बोतल के बारे में किया खुलासा

    Sun Jun 27 , 2021
      नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) ने 25 जून 1983 को 38 साल पहले भारत (India) को पहला विश्व कप (1983 World Cup) का खिताब दिलाया था. 25 जून 1983 को कपिल देव (Kapil Dev) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को हराकर इतिहास रचा था. इस जीत की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved