विदेश

रूस का दावा, यूक्रेन ने तोगलीपट्टी-ओडेसा अमोनिया पाइपलाइन को उड़ाया, कई नागरिक घायल

मास्को (Moscow)। रूसी रक्षा मंत्रालय (Russian Defense Ministry) के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट-जनरल इगोर कोनाशेंकोव (Igor Konashenkov) ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन की सेना ने पांच जून की शाम को खारकोव क्षेत्र (Kharkov Region) में तोगलीपट्टी-ओडेसा अमोनिया पाइपलाइन को विस्फोट से उड़ा दिया। इस हमले में कई नागरिक घायल हो गए। रूसी समाचार एजेंसी तास (TASS) ने यह सूचना दी।

जनरल इगोर कोनाशेंकोव ने कहा कि पांच जून को रात में लगभग 9:00 बजे (मास्को के समयानुसार) एक यूक्रेनी विध्वंसक और टोही समूह ने खारकोव क्षेत्र में मक्स्युटोवका के पास तोगलीपट्टी-ओडेसा (Togliatti-Odessa) अमोनिया पाइपलाइन को उड़ा दिया। इस आतंकवादी कृत्य के परिणामस्वरूप कई नागरिक घायल हो गए। जनरल ने कहा कि घायल नागरिकों को चिकित्सा सहायता मुहैया कराई गई है।


रिपोर्ट के मुताबिक, कोनाशेंकोव ने बताया कि फिलहाल यूक्रेनी क्षेत्र में क्षतिग्रस्त पाइपलाइन खंडों के माध्यम से अमोनिया अवशेषों को निकाला जा रहा है। रूसी सेना के जवानों में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि कुप्यांस्क (Kupyansk) की ओर रूसी सेना ने पिछले 24 घंटे में 50 से अधिक यूक्रेनी सैनिकों, तीन बख्तरबंद लड़ाकू वाहनों, दो मोटर वाहनों और एक अमेरिकी निर्मित पलाडिन स्व-चालित आर्टिलरी गन को नष्ट कर दिया।

इससे पहले क्षेत्र के सैन्य प्रशासन के प्रमुख ओलेग सिनेगुबोव (Oleg Sinegubov) ने मंगलवार को कहा था कि एक दिन पहले समाचार एजेंसी तास ने खारकोव क्षेत्र के कुप्यांस्क जिले में तोगलीपट्टी-ओडेसा अमोनिया पाइपलाइन के पास कई विस्फोटों की सूचना दी थी। सिनेगुबोव के मुताबिक, मक्स्युटोवका गांव में एक पम्पिंग स्टेशन के पास छह विस्फोटों की सूचना मिली थी। उन्होंने अपने टेलीग्राम चैनल पर लिखा, फिलहाल हवा में अमोनिया नहीं है। स्थिति नियंत्रण में है। सोमवार को उन्होंने कुप्यांस्क जिले में अमोनिया पाइपलाइन में दबाव कम होने की सूचना दी थी।

यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की (Ukrainian President Vladimir Zelensky) ने मंगलवार को कहा था कि “यदि आवश्यक हुआ तो” पाइपलाइन को बहाल किया जाएगा। तोगलीपट्टी-ओडेसा अमोनिया पाइपलाइन के संचालन की बहाली काला सागर में यूक्रेनी अनाज निर्यात करने के लिए पैकेज डील का हिस्सा है। समाचार एजेंसी ने बताया कि 18 मई को अनाज भेजने से संबंधित समझौते को दो महीने के लिए बढ़ा दिया गया था।

Share:

Next Post

नौसेना के पनडुब्बी प्रोजेक्ट के लिए भारत-जर्मन कंपनियों के बीच हुआ समझौता

Thu Jun 8 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय नौसेना (Indian Navy ) के लिए छह स्टील्थ पनडुब्बी (six stealth submarines) खरीदने के 43,000 करोड़ रुपये के अनुबंध (contracts worth Rs 43,000 crore) को हासिल करने के मकसद से जर्मनी की प्रमुख रक्षा कंपनी (Germany’s leading defense company) थाइसेनक्रुप मरीन सिस्टम (टीकेएमएस) (ThyssenKrupp Marine Systems (TKMS) और भारत सरकार […]