विदेश

कीव के नजदीक पहुंची रूसी सेना, आम लोगों से भरी कार पर बरसाई गोलियां, 17 साल की लड़की सहित दो की मौत


डेस्क: रूस (Russia) की सेना ने यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव पास स्थित बुचा जिले में नागरिकों पर गोलीबारी कर दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग एक गाड़ी में सवार थे. मृतकों में एक 17 साल की लड़की शामिल है. जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद कीव क्षेत्र में अभियोजक के कार्यालय ने आपराधिक कार्यवाही शुरू की है. रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) का आज 10वां दिन है.

रूस दावा कर रहा है कि वो केवल सैन्य ठिकानों पर हमले कर रहा है, जबकि यूक्रेन ने साफ कहा है कि रूस के सैनिक आम लोगों पर भी हमले कर रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, नागरिकों से भरी कार पर टैंक मशीन गन से हमला किया गया है. कीव के अभियोजक के कार्यालय ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. कीव क्षेत्र के कीव-सिवतोशिंस्की जिला अभियोजक के कार्यालय ने नागरिकों से भरी कार पर गोलीबारी के इस मामले पर आपराधिक कार्यवाही शुरू की है. ये जांच यूक्रेन के कानून के तहत की जा रही है. घटना एक दिन पहले यानी शुक्रवार की है.


सैन्य उपकरणों से हुआ सामना
रिपोर्ट के अनुसार, सभी छह लोग कीव क्षेत्र के बुचंकी जिले के वोरजेल गांव से अपनी कार में निकले थे. तभी रास्ते में इनका आमना-सामना कुछ सैन्य उपकरणों से हो गया. जिनपर वी आकृति के निशान बने थे. अभियोजक कार्यालय के अनुसार, इसी दौरान इन लोगों पर गोलियां चलाई गईं. जिसके कारण दो लोगों की मौत हो गई. इनमें एक 17 साल की लड़की और एक महिला शामिल है. चार अन्य लोग गोलियों के छर्रों की वजह से घायल हो गए हैं. घायलों में 17 साल की लड़कियां और एक 7 साल की बच्ची शामिल है.

रूस पर युद्ध के नियम तोड़ने के आरोप
अभियोजक कार्यालय ने कहा, ‘आक्रामक देश की सेना की कार्रवाई युद्ध के कानूनों और परंपरा का उल्लंघन कर रही है.’ आम नागरिकों को निशाना बनाए जाने के आरोपों के बीच रूस की तरफ से मारियुपोल और वोल्नोवख शहरों में कुछ देर के लिए युद्धविराम का ऐलान किया गया है. ताकि यहां से आम नागरिकों के निकलने के लिए उन्हें मानवीय कॉरिडोर उपल्बध कराए जा सकें.

Share:

Next Post

WhatsApp कर रहा है इन दो नए फीचर्स पर काम, लेटेस्ट बीटा टेस्टिंग में हुए स्पॉट

Sat Mar 5 , 2022
डेस्क: वाट्सऐप (WhatsApp) अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर जोड़ता रहता है. इस तरह के लेटेस्ट डेवलपमेंट में, यह पाया गया है कि कंपनी अब अपने ऐप के लिए एक नए कम्युनिटी (WhatsApp Community Tab) टैब पर काम कर रही है. ऐप के फीचर ट्रैकर WABetaInfo ने खुलासा किया […]