विदेश

स्पूतनिक वी कोरोना वैक्सीन तैयार करने वाले रूसी वैज्ञानिक की हत्या, बेल्ट से दबाया गला

नई दिल्ली: रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी तैयार करने वाले एक वैज्ञानिक की हत्या कर दी गई है. इस रूसी वैज्ञानिक का नाम आंद्रे बोतिकोव बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आंद्रे बोतिकोव की मॉस्को स्थित उनके घर में बेल्ट से गला घोंटकर हत्या की गई है. पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार भी किया है. रूसी मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है.

घटना गुरुवार की बताई जा रही जब रूसी वैज्ञानिक अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए, इस बारे में रूसी समाचार एजेंसी तास ने इंवेस्टिगेटिव कमेटी ऑफ द रूसी फेडरेशन के हवाले से बताया कि गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर इकोलॉजी एंड मैथमेटिक्स में वरिष्ठ शोधकर्ता के रूप में काम करने वाले 47-वर्षीय बोतिकोव गुरुवार को अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे.


पुतिन ने किया था खास अवॉर्ड से सम्मानित
खबरों के अनुसार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 2021 में कोविड टीके पर अपने काम के लिए बोतिकोव को ऑर्डर ऑफ मेरिट फॉर द फादरलैंड पुरस्कार से सम्मानित किया था. रिपोर्ट के अनुसार, बोतिकोव उन 18 वैज्ञानिकों में से एक थे, जिन्होंने 2020 में स्पूतनिक वी टीका विकसित किया था.

पहले बहस हुई फिर घोंटा गला
मामले की जांच कर रही समिति ने टेलीग्राम पर एक बयान में कहा कि इसे हत्या का मामला मानकर तफ्तीश की जाएगी. खबर में कहा गया है कि जांचकर्ताओं के अनुसार, पहले 29 वर्षीय युवक और बोतिकोव के बीच किसी बात पर काफी बहस हुई जिसके बाद शख्स ने गुस्से में आकर बोतिकोव का बेल्ट से गला घोंट दिया जिससे उनकी मौत हो गई. इस घटना को अंजाम देने के बाद वो वहां से फरार हो गया. संघीय जांच एजेंसी के अनुसार, उस संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Share:

Next Post

याद्दाश्त तेज करने के साथ-साथ कैंसर से भी बचाता है बादाम, जानें इसके अन्य फायदे

Sat Mar 4 , 2023
डेस्क: हम सभी की यादे बादाम को लेकर ताजा हैं, जब हमारे माता पिता हमें स्कूल जाते वक्त बादाम खाने के लिए कहते थे और हम सब उसे ब्रेकफास्ट मील की भरपाई समझते थे, एक ग्लास दूध के साथ बादाम खाना पूरे दिन के लिए काफी होता था, बादाम न सिर्फ आपकी बॉडी में करिश्मा […]