img-fluid

सैफ अली खान हमले के पांच दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज, पुलिस ने बढ़ाई घर की सुरक्षा

January 21, 2025

मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान (Actor Saif Ali Khan) को मंगलवार, 21 जनवरी को अस्पताल से 5 दिन बाद छुट्टी मिल गई है। लीलावती अस्पताल के डॉ. नितिन डांगे ने इस बारे में जानकारी दी है। डिस्चार्ज के लिए कागजात कल रात अस्पताल में जमा किए गए थे। सैफ अली खान को अस्पताल से रिसीव करने उनकी पत्नी करीना कपूर और बेटी सारा अली खान पहुंची। गुरुवार को बांद्रा स्थित उनके घर में चोरी की कोशिश के दौरान एक घुसपैठिए ने सैफ पर करीब छह बार चाकू से हमला किया था। हमले के बाद उन्हें रात करीब 2:30 बजे ऑटो रिक्शा से लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी दो सर्जरी की गईं।

चाकू से हुए हमले के बाद अब सैफ अली खान घर पर आराम करेंगे। मंगलवार को लीलावती के डॉक्टरों ने बताया था कि सैफ को रिकवर होने में अभी थोड़ा वक्त और लगेगा। डॉक्टरों की टीम ने सैफ के परिवार को उन्हें घर ले जाने की अनुमति दे दी थी। अब 21 जनवरी को सैफ को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। 16 जनवरी को सैफ पर उनके ही घर में हमला हुआ था, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए थे।


बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान जब तक पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते तब तक डॉक्टर ने उन्हें वजन उठाने, जिम जाने और शूटिंग करने से मना किया है और आराम करने की सलाह दी है। सैफ अली खान पर हमला करने वाले मुख्य संदिग्ध मोहम्मद शरीफुल इस्लाम उर्फ शहजाद को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसे 19 जनवरी को ठाणे से पकड़ा गया था।

इसके बाद से पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। सैफ अली खान के हमले का आरोपी बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया था। आरोपी को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया। पुलिस जल्द से जल्द मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच जांच के लिए कई टीमें बनाकर जांच कर रही है।

Share:

इंदौरी शेखावत को फिल्मी स्टाइल में रील बनाना पड़ा भारी, हुई ये बड़ी कार्रवाई

Tue Jan 21 , 2025
इंदौर। इंदौर (Indore) के कांस्टेबल जितेंद्र सिंह तंवर (Constable Jitendra Singh Tanwar) का फिल्मी अंदाज उन्हें भारी पड़ गया, जब उन्होंने फिल्म ‘पुष्पा’ के किरदार ‘शेखावत सर’ की नकल करते हुए सोशल मीडिया पर एक रील बनाई। इस रील में वह सिगरेट पीते और बिना हेलमेट बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं। यह वीडियो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved