मनोरंजन

Sidharth Shukla को गुस्सा कंट्रोल करने के टिप्स देते थे Salman Khan, मौत पर किया ये ट्वीट

मुंबई: बिग बॉस के टीआरपी बूस्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर साल की सबसे शॉकिंग न्यूज कही जा सकती है. सिद्धार्थ शुक्ला टीवी इंडस्ट्री के बड़े सितारे थे. उनके निधन की खबर के बाद से सोशल मीडिया पर मातम पसर गया है. सिद्धार्थ बिग बॉस 13 के विनर थे. सिद्धार्थ के निधन पर तमाम सेलेब्स के रिएक्शन आ रहे हैं. बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने भी सिद्धार्थ शुक्ला के मौत की खबर पर रिएक्ट किया है.

सिद्धार्थ के निधन पर सलमान का ट्वीट
सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर ट्वीट कर लिखा कि एक्टर बहुत जल्दी दुनिया को छोड़ गए हैं. उन्होंने लिखा, ‘बहुत जल्दी चले गए सिद्धार्थ. तुम्हें याद किया जाएगा. परिवार को मेरी तरफ से संवेदनाएं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’


सलमान खान पर लगा था सिद्धार्थ को फेवर करने का आरोप
बिग बॉस सीजन 13 में सिद्धार्थ शो के सबसे बड़े हाईलाइट थे. शो में सलमान खान से सिद्धार्थ शुक्ला को काफी बार डांट पड़ी थी. सिद्धार्थ के टेंपर इश्यूज को लेकर सलमान खान ने कई बार सिद्धार्थ को सलाह भी दी थी. एक बार तो सलमान ने सिद्धार्थ को गुस्सा कंट्रोल करने के टिप्स भी दिए थे. सलमान खान का सिद्धार्थ संग खास बॉन्ड शो में देखने को मिला था. सलमान कभी उन्हें डांटते तो कभी मस्ती मजाक करते.

Sidharth Shukla ने सोने से पहले ली थीं कुछ दवाइयां, नहीं उठ पाए अगली सुबह
सिद्धार्थ शुक्ला की बिग बॉस जर्नी के दौरान उनपर कई तरह के सवाल उठे थे. ऐसे में होस्ट सलमान खान कई बार सिद्धार्थ के सपोर्ट में भी दिखे थे. इसलिए सलमान खान को सोशल मीडिया पर ये कहकर भी ट्रोल किया गया था कि वे सिद्धार्थ शुक्ला को फेवर करते हैं. सिद्धार्थ को लेकर शो को बायस्ड भी बताया गया. खुद शो के कंटेस्टेंट्स भी ऐसा मानते थे. बहरहाल, बातें चाहे जितनी भी बनीं लेकिन ये भी सच है कि सीजन 13 को सुपर डुपर हिट बनाने का पूरा श्रेय सिद्धार्थ शुक्ला को ही जाता है.

Share:

Next Post

शिक्षक दिवस : गुरु की महत्ता बताने वाला प्रमुख दिवस

Thu Sep 2 , 2021
-डॉ. राधेश्याम द्विवेदी शिक्षक विद्यार्थियो के जीवन के वास्तविक कुम्हार होते हैं जो न सिर्फ हमारे जीवन को आकार देते हैं बल्कि हमें इस काबिल बनाते हैं कि हम पूरी दुनिया में अंधकार होने के बाद भी प्रकाश की तरह जलते रहें। इस वजह से हमारा राष्ट्र ढ़ेर सारे प्रकाश के साथ प्रबुद्ध हो सकता […]