इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सम्राट का बॉलीवुड कनेक्शन : नामी एक्टर को ड्रग पिलाई, अलका याग्निक से रिश्तेदारी बताई


इंदौर। विजय नगर पुलिस (Vijay Nagar Police) ने जिस ड्रग माफिया सार्थक उर्फ सम्र्राट याग्निक (Samrat Yagnik) निवासी राजस्थान को गिरफ्तार किया है, उसके बारे में हर रोज नए खुलासे हो रहे हंै। वह खुद को बालीवुड की गायिका अलका याग्निक (Alka Yagnik) का रिश्तेदार बताता है। वहीं वह ड्रग तस्करी (Drug Trafficking) के लिए कैप्सूल का सहारा लेता है। चैकिंग के दौरान जब उसे कोई रोकता और कैप्सूलों के बारे में पूछता तो वह कहता था कि वह गंभीर बीमारी से पीडि़त है, जिसके चलते उसे उसकी दवाई (कैप्सूल) साथ रखना पड़ती है। वह बता रहा है कि उसने कई बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) को ड्रग पिलाई। यहां तक कि वह संजय दत्त के बारे में कह चुका है कि उसे लाइन दी (ड्रग पिलाई)। लाइन देना या लेना नशे की दुनिया में नशा कराने को कहा जाता है।


थाना प्रभारी तहजीब काजी (Tehzeeb Qazi) ने बताया कि फरारी के दौरान सम्राट गुडग़ांव (Gurgaon) में भी रहा। यहां की एम्पीरियल बिल्डिंग में उसका फ्लैट है। उक्त बिल्डिंग में एक्टर राखी सांवत और आयुष्मान खुराना भी रहते हैं। जब उससे अलका याग्निक से रिश्तेदारी को लेकर सवाल किए गए तो उसने कहा कि रिश्तेदारी तो है, लेकिन वह दूर रहती हैं, ज्यादा बातचीत नहीं करतीं। उधर वह संजय दत्त (Sanjay Dutt) के साथ पार्टियों में ड्रग पीने की बात भी कह रहा है। हालांकि उसकी बात में कितनी सच्चाई है यह तो वही जानता है। सम्राट के कई ऐसे वीडियो भी पुलिस के हाथ लगे हैं, जिनमें वह अय्याशी करते हुए और नोट उड़ाते हुए दिख रहा है। उसने इंदौर में दो पैडलर रखे थे, जिनके नाम राज और अमन हैं, जिन्हें लक्झरी कारें और महंगे प्लैट किराए पर दिला रखे थे। वह मुंबई में क्रिएशन एस क्रिएशन नाम से इवेंट कंपनी भी चलाता था। बायपास पर उसने ड्रग की कमाई से 60 लाख रुपए में एक जमीन भी खरीदी थी, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। सम्राट के बारे में पता चला कि वह 10 वी तक पढ़ा और फिर मुंबई चला गया, यहां उसने कई कंपनियों में सेल्समैन नौकरी भी की। फिर माडलिंग और एक्टिंग एकेडमी का कोर्स किया। धीरे-धीरे वह इंवेंट लाइन में चला गया। इसी दौरान टीवी कॉलोकारों और बॉलिवुड के कलाकारों से जुड़ गया।

Share:

Next Post

जमीनों के सारे खेल भोपाल से, अब जागे अफसर

Tue Mar 2 , 2021
भूमाफियाओं के खिलाफ इंदौरी अफसरों की सख्ती के बाद भोपाल की टीम भी जांच के लिए पहुंची इंदौर। जमीनी जादूगर और भूमाफियाओं (Land mafia) को हमेशा भोपाली मदद मिलती रही है। मास्टर प्लान के खेलों से लेकर गृह निर्माण संस्थाओं (housing institutions) की जांच-पड़ताल रुकवाने, रसूखदारों को बचाने के खेल होते रहे हैं। यही कारण […]