टेक्‍नोलॉजी बड़ी खबर

Samsung ने इस मामले में Apple को छोड़ा पीछे, बना नंबर-1 ब्रांड


नई दिल्ली: Apple को एक बार फिर से Samsung ने पीछे छोड़ दिया है. कंपनी प्रीमियम मोबाइल ब्रांड में नंबर वन बनने के बाद स्मार्टवॉच और प्रीमियम TWS ईयरबड्स ब्रांड में भी भारत में नंबर वन बन गई है. Samsung ने ऐपल को पीछे छोड़ ये जगह हासिल किया है.

IDC की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग का स्मार्टवॉच कैटेगरी में 65 परसेंट मार्केट शेयर है जबकि प्रीमियम TWS कैटेगरी में इसका मार्केट शेयर 31 परसेंट का है. ये आंकड़ा इस साल की पहली तिमाही का है. आपको बता दें कि यहां पर प्रीमियम TWS ईयरबड्स का मतलब वैसे ईयरबड्स हैं जिनकी कीमत 5,500 रुपये से ज्यादा है.

सैमसंग इंडिया के सीनियर डायरेक्टर और प्रोडक्ट मार्केटिंग के हेड Aditya Babbar ने बताया कि Galaxy Watch4 भारत में डबल डिजिट ग्रोथ QoQ हासिल की. इसकी वजह उन्होंने इसमें दिए गए इंडस्ट्री लीडिंग फीचर्स जैसे बॉडी कंपोजिशन और पर्सनलाइज्ड स्लीप कोचिंग को बताया.


Galaxy Buds2 को लेकर उन्होंने बताया कि इसमें दी गई प्रीमियम साउंड क्वालिटी और एनहेंस्ड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन ने लोगों का दिल जीत लिया. ये डिवाइस ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों स्टोर्स पर उपलब्ध हैं.

Galaxy Watch 4 सीरीज को लेकर कहा गया है कि ये प्रीमियम स्मार्टवॉच लवर्स के बीच फेवरेट है क्योंकि इसमें प्रीमियम डिजाइन, टॉप नॉच हेल्थ ट्रैकिंग फीचर और शानदार स्क्रीन दी गई है. Galaxy Buds2 का भी डिजाइन काफी अच्छा है.

आपको बता दें कि ऐपल स्मार्टवॉच मार्केट शेयर में दूसरे नंबर पर है. इसकी शिपमेंट वॉल्यूम 22.7 परसेंट है. इसके बाद 4.7 परसेंट मार्केट शेयर के साथ Fitbit और 3.5 मार्केट शेयर के साथ Fossil का नंबर आता है.

Share:

Next Post

बारिश होते ही डेढ़ घंटे तक चला नाग-नागिन का रोमांस, आप भी देखें यह लम्हा

Mon Jul 11 , 2022
ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर में नाग-नागिन का झूमते-नाचते और रोमांस करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रविवार को सावन से ठीक पहले बारिश की बूंदें जमीन पर पड़ते ही ललितपुर में नाग-नागिन अपने बिल से बाहर निकले और एक-दूसरे से लिपट कर डांस और रोमांस करने लगे. नाग-नागिन के इस नृत्य […]