खेल बड़ी खबर

सानिया मिर्जा अगले महीने लेंगी टेनिस से संन्यास, जानें कैसा रहा है भारतीय स्टार का करियर

नई दिल्‍ली (New Delhi) । भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप (Dubai Duty Free Tennis Championships) टूर्नामेंट के बाद टेनिस पेशेवर टेनिस को अलविदा कह देंगी. दुबई ड्यूटी चैंपियनशिप टूर्नामेंट अगले महीने खेला जाएगा. दरअसल, सानिया मिर्जा ने पिछले साल अमेरिकी ओपनके बाद पेशेवर टेनिस को अलविदा कहने का फैसला किया था, लेकिन चोट के कारण वह टूर्नामेंट में नहीं खेल पाई थी, जिसके बाद उन्होंने अपने रिटायरमेंट (Retirement) का फैसला बदला. सानिया मिर्जा का टेनिस करियर शानदार रहा है. इस खिलाड़ी ने टेनिस कोर्ट पर कई खिताब अपने नाम किए हैं.


ऐसा रहा है सानिया मिर्जा का करियर
सानिया मिर्जा के करियर की बात करें तो इस भारतीय टेनिस स्टार (indian tennis star) ने अपने पेशेवर करियर में 6 बड़े चैंपियनशिप जीते. सानिया मिर्जा ने 3 बार डबल्स और 3 बार मिक्स डबल्स का खिताब जीता है. इस महीने ऑस्ट्रेलियन ओपन में सानिया मिर्जा कजाकिस्तान की अपनी जोड़ीदार अन्ना डानिलिया के साथ कोर्ट पर दिखाई देंगी. गौरतलब है कि सानिया मिर्जा पिछले तकरीबन 10 सालों से दुबई में रह रही हैं. दुबई में सानिया मिर्जा की काफी फैन फॉलोइंग है. इस तरह सानिया मिर्जा अपने फैंस के बीच टेनिस करियर को अलविदा कहेंगी.

सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर कही ये बात
गौरतलब है कि सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तलाक की खबरों ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. इसके अलावा पिछले दिनों सानिया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे इजहान के साथ फोटोज शेयर की है और साथ ही लोगों नए साल 2023 की शुभकामनाए दीं. उन्होंने इस फोटो के कैप्शन में लिखा था कि मेरे पास इस साल 2022 के लिए कोई बड़ा या गहरा कैप्शन नहीं है. हालांकि मेरे पास कुछ खूबसूरत सेल्फियां है, आप सभी को नए साल की ढेरों शुभकामनाएं, मेरे लिए यह साल 2022 में ज्यादा कुछ अच्छा नहीं रहा है लेकिन अंत में सब सही है.

Share:

Next Post

पेट्रोल की कीमतों में क्‍यों नहीं हो रहा बदलाव? हर लीटर पर 10 रुपये मुनाफा कमा रही हैं तेल कंपनियां

Sat Jan 7 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । तेल कंपनियां (oil companies) इस समय हर लीटर पेट्रोल पर 10 रुपये का मुनाफा कमा रही हैं। बावजूद इसके ग्राहकों (customers) को इसका कोई फायदा नहीं हुआ है क्योंकि कंपनियों ने कीमतों को लंबे समय से स्थिर रखा है। दूसरी ओर, डीजल (diesel) पर इनको 6.5 रुपये प्रति लीटर का […]