• img-fluid

    संजय राउत के भाई सुनील का आपत्तिजनक बयान, सुवर्णा करंजे को बताया ‘बकरी’

  • November 05, 2024

    मुंबई। महाराष्ट्र में उद्धव गुट के नेताओं का महिलाओं को लेकर अपशब्द बोलने का सिलसिला नहीं थम रहा है। अभी हाल ही में अरविंद सावंत ने मुंबा देवी से शिवसेना शिंदे गुट की महिला उम्मीदवार शाइना एनसी को लेकर आपत्तिजनकर टिप्पणी की थी। उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत ने शाइना एनसी को इम्पोर्टेड माल कहा था। अब इसी फेहरिस्त में नया नाम सुनील राउत का जुड़ा है। संजय राउत के भाई सुनील राउत ने शिंदे गुट की महिला उम्मीदवार को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। सुनील राउत ने उनके खिलाफ विक्रोली से चुनाव लड़ रही शिंदे गुट की शिवसेना की सुवर्णा करंजे को बकरी कहा है। सुनील राउत ने कहा है कि इस बकरी को शिंदे गुट ने ‘बली का बकरा’ बनाया है, जो 20 नवंबर को काटी जाएगी।


    सुनील राउत ने कहा, “ये लड़ाई, लड़ाई मेरे जीतने की है ही नहीं, मैंने अभी प्रचार भी चालू नहीं किया। अपने दो दामाद एक लड़का लेकर घूम रही है। दो चार भाड़े के टट्टू लाती है, बताओ ना, टक्कर भी ऐसी होनी चाहिए न, बराबरी की टक्कर होनी चाहिए न, सुनील राउत हूं मैं, संजय राउत मेरा बड़ा भाई है, जिन्होंने मोदी और शाह को हिलाया, तो टक्कर वैसी होनी चाहिए, अपनी-अपने लेवल की, लेकिन कोई टिका ही नहीं, मेरे सामने आने की हिम्मत ही नहीं, सब पीछे, तो अभी किसी को बकरा बनाना ही था, तो उसे बकरी को मेरे गले में डाल दिया, 20 तारिख को काटेंगे बकरी को अब।”

    सुनील राउत के खिलाफ इस आपत्तिजनक बयान को लेकर FIR दर्ज हो गई है। सुवर्णा करंजे की शिकायत पर विक्रोली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। सुवर्णा करंजे ने विक्रोली पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि ये बयान महिलाओं का अपमान करने वाला है। विक्रोली सीट पर संजय राउत के भाई सुनील राउत उद्धव ठाकरे की पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं, तो वहीं सुवर्णा करंजे एकनाथ शिंदे की शिवसेना से मैदान में हैं। वहीं, केस दर्ज होने के बाद सुनील राउत का रिएक्शन भी सामने आया है। सुनील राउत ने कहा है कि इसका करारा जवाब 23 तारीख के बाद मिलेगा।

    Share:

    नंदनकानन एक्सप्रेस ट्रेन पर कई राउंड फायरिंग, मच गया हड़कंप

    Tue Nov 5 , 2024
    भुवनेश्वर। ओडिशा में चलती ट्रेन पर फायरिंग हुई है। ट्रेन के ऊपर कई राउंड गोलियां दागी गई हैं। इस घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस मामले की जांच में जुटे हुए हैं। ट्रेन नंबर 12816 है। ओडिशा में बदमाशों ने नंदनकानन एक्सप्रेस पर गोलियां […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved