मनोरंजन

गर्मियों में ठंड का मजा लेने कश्‍मीर पहुंची Sara Ali Khan, मां और भाई के साथ कर रही है मस्‍ती, VIDEO Viral

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) सारा अली खान (Sara Ali Khan) हमेशा अपने मस्तमौला स्वभाव के कारण लोगों का दिल जीत लेती हैं. वह एक स्टार होने के बाद भी अपने परिवार के संग काफी समय बिताती हैं. उनका हर वेकेशन अपनी मां और भाई के साथ होता है. अब एक बार फिर से सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों अपनी मां अमृता सिंह (Amrita Singh) और भाई इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के संग कश्मीर की वादियों में एंजॉय कर रही हैं. जहां उन्होंने एक फनी रिपोर्टिंग वाला वीडियो शेयर किया है.


इस वीडियो की शुरुआत में सारा एक रोप-वे में बैठी नजर आ रही हैं. उनके पीछे स्नो-फॉल का नजारा काफी खूबसूरत दिख रहा है. लेकिन सारा को यहां मस्ती सूझती है और अपने फैंस के लिए एक खास वीडियो शूट करने लगती हैं. यहां सारा के साथ मां अमृता सिंह भी दिख रही हैं. अमृता काफी डरी हुई नजर आ रहीं हैं. अपनी मां के डर पर भी सारा चुटकी लेने से बाज नहीं आतीं. देखिए ये VIDEO…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

इस मजेदार वीडियो में सारा की एंकरिंग बड़ी जबर्दस्त है. वह बोलतीं हैं, ‘नमस्ते दर्शकों, जैसा कि आप देख सकते हैं बाहर बर्फ पड़ रही है किंतु हमारी माता श्री हमारे साथ गंडोला (रोप-वे) पर चढ़ रही हैं. जैसा कि आप देख सकते हैं वो थोड़ी डर रही है किंतु वो कॉन्स्टेंट प्रयत्न कर रही है.’ सारा की ये हिंग्लिश उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है. उनके फैंस उनकी तारीफें कर रहे हैं.
इस वीडियो के अंत में हम देख सकते हैं कि सारा और अमृता चोटी पर पहुंच चुके हैं. जहां दोनों बर्फ से बिछी चादर पर स्नो स्कूटर से राइड के लिए तैयार दिख रही हैं.

 

आपको याद दिला दें कि इससे पहले भी सारा ने इस ट्रिप से कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में वह भाई इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के संग पोज देती नजर आ रही हैं.

Share:

Next Post

महाराष्‍ट्र में लॉकडाउन का खतरा, मुंबई में राशन जुटाना शुरू

Tue Apr 13 , 2021
मुंबई। कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते प्रकोप के बीच महाराष्ट्र (Maharastra) में लॉकडाउन (Lockdown) की आशंका बढ़ गई है। इस बीच मुंबई (Mumbai) में राशन की दुकानों के बाहर लम्बी कतारें देखने को मिल रही हैं. लॉकडाउन (Lockdown) के खतरे को देखते हुए लोगों ने यहां राशन जुटाना शुरू कर दिया है. लोगों का […]