विदेश

म्यांमार के जनसंघर्ष को सैटेलाइट टीवी नहीं कर पाएगी प्रसारित, लगाया प्रतिबंध

नेपीता। म्यांमार (Myanmar) की जुंटा नियंत्रित मीडिया(Junta Controlled Media) ने बड़ा एलान करते हुए सैटेलाइट टेलीविजन रिसीवर्स (Satellite television receivers) पर प्रतिबंध(Ban) की घोषणा कर दी। इस संबंध में कहा गया कि बाहरी प्रसारणकर्ताओं से राष्ट्रीय सुरक्षा से खतरा(National security threat from external broadcasters) है। इसके साथ ही इस आदेश का उल्लंघन (violation of order) करते पाए जाने पर जेल(Jail) भेजने की चेतावनी(Warning) दी गई है।
इस आदेश के संबंध में सरकारी एमआरटीवी राज्य टीवी ने कहा, ‘सैटेलाइट टीवी अब वैध नहीं है। जो भी टेलीविजन और वीडियो कानून का उल्लंघन करेगा, खास तौर पर सैटेलाइट डिश का इस्तेमाल करने वालों को एक साल की जेल और पांच लाख क्यात (करीब 23,600 रुपये) का जुर्माना लगाया जाएगा।’



एमआरटीवी ने आगे कहा, ‘अवैध मीडिया आउटलेट ऐसे समाचार प्रसारित कर रहे हैं जो राष्ट्रीय सुरक्षा को चुनौती देते हैं।’ बता दें कि फरवरी से म्यांमार में तख्तापलट(Coup) के बाद मोबाइल इंटरनेट पर भी बड़े स्तर पर प्रतिबंध लगाए जा चुके हैं। वहीं, सैन्य तख्तापलट के विरोध में जनता लगातार प्रदर्शन भी कर रही है।
इससे पहले म्यांमार में हुए एक पार्सल बम विस्फोट हुआ। इस घटना में में एक सांसद और तीन पुलिस अधिकारियों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। यह घटना देश के दक्षिणी इलाके के बेगो में हुई। इस घटना में नेशनल लीग ऑफ डेमोक्रेसी के सांसद सू क्यू और तीन पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई।
म्यांमार के हालात को लेकर संयुक्त राष्ट्र में चीन के राजदूत झांग जुन ने कहा है कि देश गृह युद्ध की राह पर है। उन्होंने कहा कि हालात लगातार गंभीर होते जा रहे हैं और स्थिति सामान्य करने के लिए यहां कूटनीतिक प्रयास तेज करने होंगे। अगर तुरंत कुछ नहीं किया गया तो गृह युद्ध के हालात बन सकते हैं।

Share:

Next Post

पिता के बाद Deepika Padukone भी हुईं कोरोना पॉजिटिव

Wed May 5 , 2021
बैंगलूरू। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Actress Deepika Padukone) भी कोरोना संक्रमित(Corona Positive) हो गई हैं। उन्होंने खुद को क्वारंटीन (Quarantine) कर लिया है। इस वक्त दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) परिवार के साथ बैंगलूरू में हैं। इससे पहले खबर आई थी कि उनके पिता प्रकाश पादुकोण(Father Prakash Padukone), मां उजाला पादुकोण(Mother Ujala Padukone) और बहन अनीषा पादुकोण(Sister […]