टेक्‍नोलॉजी देश

बिजली को कहें Bye, अब आवाज से चार्ज होंगे स्मार्टफोन! जान लीजिए टेक्नोलॉजी

चीन की दिग्गज टेक कंपनी शियोमी (Xiaomi) एक खास डिवाइस बनाने में जुटी हुई है, जिसमें सिर्फ आवाज की मदद से स्मार्टफोन (Android Smartphones) और अन्य डिवाइस की बैटरी को चार्ज किया जा सकेगा.

भारत में नंबर-1 स्मार्टफोन ब्रैंड होने का दावा करने वाली कंपनी शियोमी ने इस नई तकनीक के लिए पेटेंट (Patent) भी फाइल कर दिया है. शियोमी के साउंड चार्जिंग पेटेंट की तस्वीरें चीन (China) के नेशनल इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी एडमिनिस्ट्रेशन (CNIPA) पर देखी गई है.

बताया जा रहा है कि शियोमी इस पेटेंट का इस्तेमाल एक साउंड चार्जिंग डिवाइस, एक एनर्जी स्टोरेज डिवाइस और एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए कर सकती है. ये डिवाइस साउंड को इकट्ठा करेंगे और उसे एनवायरनमेंटल वाइब्रेशन से मैकेनिकल वाइब्रेशन में बदल देंगे.


इस मैकेनिकल डिवाइस को इलेक्ट्रिक करंट में बदलने के लिए शियोमी ग्राहकों को एक डिवाइस भी देगी. ये डिवाइस AC करंट को DC करंट में बदल देगा. कंपनी का दावा है कि ये तकनीक बिना पावर सॉकेट के स्मार्टफोन और अन्य डिवाइस को चार्ज करेगी.

इसके अलावा, शियोमरी ने अपनी 200W हाइपरचार्ज तकनीक की घोषणा भी की है, जो सिर्फ 8 मिनट में 4000 mAh की बैटरी चार्ज करेगी. कंपनी ने इसमें नए Mi एयर चार्जर को भी पेश किया, जो चार्जिंग केबल या स्टैंड के बिना डिवाइस की बैटरी को चार्ज कर सकता है. शियोमी का दावा है कि नई Mi एयर चार्ज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल एक ही समय में कई डिवाइस को वायरलेस तरीके से चार्ज करने के लिए किया जा सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी के पास फिलहाल Mi एयर चार्ज टेक्नोलॉजी के लिए 17 पेटेंट हैं. कंपनी ने कहा कि वो नई चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है, जिसके जरिए घरेलू सामान जैसे स्मार्ट स्पीकर्स, डेस्क लैंप, स्मार्ट अप्लायंसेज और अन्य सामान को चार्ज किया जा सकेगा. MI एयर चार्जिंग टेक्नोलॉजी के लॉन्च को लेकर कंपनी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.

Share:

Next Post

इस दिग्गज ने टीम इंडिया के जले पर छिड़का नमक, ईशांत-शमी और बुमराह पर उठाए सवाल

Mon Jun 21 , 2021
साउथेम्प्टन: न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के सामने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज बेअसर साबित हुए. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने सिर्फ 2 विकेट हासिल किए, जिसमें अश्विन और ईशांत शर्मा को 1-1 विकेट मिले. बुमराह और शमी को एक भी विकेट नसीब नहीं हुआ. भारतीय तेज गेंदबाज थके हुए […]