बड़ी खबर व्‍यापार

home loan पर अगस्त तक प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लेगा SBI

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) (State Bank Of India (SBI)) ने होम लोन (home loan) (आवास ऋण) लेने वाले ग्राहकों को मानसून का तोहफा दिया है। एसबीआई (SBI) ने अगस्त अंत तक अपने होम लोन पर प्रोसेसिंग या प्रसंस्करण शुल्क माफ करने का ऐलान किया है। बैंक के अनुसार वर्तमान में होम लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क 0.40 फीसदी है।


एसबीआई ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि होम लोन लेने वाले ग्राहक मानसून धमाका ऑफर के तहत लाभ उठा सकते हैं। हालांकि, बैंक का यह ऑफर सीमित समय के लिए है। बैंक ने कहा कि ‘वर्तमान में एसबीआई के होम लोन के लिए ब्याज दर 6.70 फीसदी से शुरू होती है। इसलिए घर लेने वालों के लिए इससे बेहतर समय और कोई नहीं हो सकता। यह पेशकश 31 अगस्त, 2021 तक के लिए है।’

बैंक के खुदरा और डिजिटल बैंकिंग विभाग के प्रबंध निदेशक सीएस शेट्टी ने कहा, ‘हमारा मानना है कि प्रोसेसिंग शुल्क हटाने का निर्णय घर खरीदारों को आसानी से फैसला लेने के लिए प्रोत्साहित करेगा क्योंकि ब्याज दर अपने ऐतिहासिक निचले स्तर पर है।’ (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

आज ‘मुस्लिम महिला अधिकार दिवस’ के रूप मनाएगा अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय

Sun Aug 1 , 2021
नई दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय (Union Ministry of Minorities) ने शादीशुदा मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए तीन तलाक को अपराध घोषित (Declare triple talaq a crime) करने की वर्षगांठ आज एक अगस्त (1 august) को ‘मुस्लिम महिला अधिकार दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया है। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार […]