उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

इंदौर रोड पर स्कूल बस और कार में टक्कर, 6 लोग घायल

  • इंदौर के टंटिया भील कार्यक्रम में अधिकारियों को ले जा रही थी स्कूल की अधिग्रहित बस

उज्जैन। आज सुबह इंदौर रोड पर इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप हादसा हो गया जिसमें बस और कार के बीच हुई भिड़ंत में कार सवार 6 लोग घायल हो गए। यह बस स्कूली की थी जिसे अधिग्रहित किया गया था और इंदौर के कार्यक्रम में जा रही थी। घटना दोपहर 11 बजे की बताई जा रही है। यात्रियों से भरी बस आज सुबह इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप सामने से आ रही कार से टकरा गई। दुर्घटना में 6 लोग घायल हो गए। इस दौरान वहाँ भगदड़ की स्थिति बन गई और दोनों ओर जाम की स्थिति लग गई।


इस दौरान सूचना पाकर नानाखेड़ा थाना पुलिस मौके पर आ गई और घायलों को जिला अस्पताल लेकर आए। आज सुबह से ही इंदौर रोड पर शनिश्चरी अमावस्या होने के कारण लोगों की भीड़ बनी हुई है और गनीमत रही कि इस दौरान कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ। मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में सभी का उपचार किया जा रहा है और दो लोगों अधिक चोट आई है। आज सुबह 10 बजे के करीब यह घटना हुई और तेज गति से कार और बस जा रहे थे। पुलिस आती इसी के पहले लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया है।
समाचार लिखे जाने तक घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा था।

Share:

Next Post

100 करोड़ पानी में बह गए और सांसद को उठाना पड़ा लोकसभा में शिप्रा का मुद्दा

Sat Dec 4 , 2021
सिंहस्थ के दौरान डाली गई कान्ह डायवर्शन लाईन फेल-13 नालों के लिए खर्च करने पड़ रहे 432 करोड़ उज्जैन। शहर के लगभग 2 लाख से ज्यादा घरों से निकलने वाला गंदा पानी नालियों से होकर 13 बड़े नाले के जरिये सीधे क्षिप्रा में मिलता है। इसके निदान के लिए 432 करोड़ की लागत से सीवरेज […]