img-fluid

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर किए दो नक्‍सली, जनवरी में अब तक 28 को मार गिराया

January 21, 2025

गरियाबंद । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गरियाबंद जिले (Gariaband district) में सोमवार को सुरक्षाबलों (Security forces ) और नक्सलियों (Naxalites) के बीच हुई मुठभेड़ (Encounter) में दो नक्सली मारे गए. यह मुठभेड़ गरियाबंद और ओडिशा सीमा के पास स्थित मैनपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में हुई. वहीं, अधिकारियों ने क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन को दें.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चलाया था. इस दौरान जंगल में छिपे नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया. मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से दोनों नक्सलियों के शव बरामद किए गए. इस मुठभेड़ के साथ ही जनवरी 2025 में छत्तीसगढ़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या 28 हो गई है.


2024 में 219 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया
दरअसल, हाल ही में 16 जनवरी को सुरक्षाबलों ने बीजापुर जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 नक्सलियों को मार गिराया था. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, साल 2024 में छत्तीसगढ़ में कुल 219 नक्सलियों को विभिन्न मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने मार गिराया. यह आंकड़ा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे सुरक्षा अभियानों की प्रभावशीलता को दर्शाता है.

वहीं, सुरक्षा बलों ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति मजबूत करते हुए लगातार अभियान तेज कर दिए हैं. इस प्रकार की कार्रवाई से नक्सल गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के प्रयासों को बल मिला है. अधिकारियों का कहना है कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में यह अभियान जारी रहेगा.

Share:

UP : शामली में हुई मुठभेड़ में यूपी STF ने मुस्तफा कग्गा गैंग के 4 बदमाशों को एक साथ मार गिराया

Tue Jan 21 , 2025
शामली. उत्तर प्रदेश (UP) के शामली (Shamli) में STF ने बड़ा एक्शन किया है. यहां जिले के झिनझिना थाना इलाके में मुस्तफा कग्गा गैंग (Mustafa Kagga gang) के अरशद समेत 4 बदमाशों से एनकाउंटर हुआ. बाद में चारों की मौत हो गई. अरशद, मंजीत, सतीश और एक अज्ञात के साथ हुई इस मुठभेड़ में इंस्पेक्टर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved