विदेश

लॉस एंजिल्स में चीनी चंद्र नव वर्ष के दौरान फायरिंग, कई लोगों के मरने की खबर

नई दिल्ली: अमेरिका एक बार फिर फायरिंग की घटना से दहल गया है. कैलिफोर्निया के शहर लॉस एंजिल्स में चीनी नववर्ष पार्टी के दौरान हुई गोलीबारी में कई लोगों की मौत हो गई है. लॉस एंजिल्स टाइम्स ने बताया कि लॉस एंजिल्स के मॉन्टेरी पार्क में हुई इस गोलीबारी में पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद कई लोग हताहत हो गए. अभी यह जानकारी नहीं मिली है कि हमलावर कितने थे और पुलिस ने किसी को गिरफ्तार किया है या नहीं.

लॉस एंजिल्स टाइम्स के मुताबिक, ये गोलीबारी रात 10 बजे मोंटेरी पार्क में आयोजित एक चीनी चंद्र नववर्ष समारोह के स्थान के आसपास हुई. इस समारोह में दिन में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे.


मोंटेरी पार्क के पास क्लैम हाउस सीफूड बारबेक्यू रेस्तरां के मालिक सेउंग वोन चोई ने बताया कि तीन लोग उनके रेस्तरां में पहुंचे और दरवाजा बंद करने के लिए कहने लगे. उन्होंने बताया कि इलाके में मशीनगन के साथ एक आदमी भी घूम रहा था. शूटर के पास कई राउंड गोला बारूद था.

चीनी चंद्र नव वर्ष समारोह क्षेत्र में सबसे बड़े चंद्र नववर्ष कार्यक्रमों में से एक है. दो दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में शनिवार को हजारों लोग एकत्रित हुए थे. 27 साल के जॉन नाम के शख्स ने बताया कि मैं शूटिंग स्थल के पास रहता हूं. रात करीब 10 बजे मैं घर पहुंचा. मैंने 4-5 गोलियों की आवाज सुनी. फिर मैंने पुलिस की गाड़ियों को सड़कों पर दौड़ते हुए देखा. इसके बाद मैं रात करीब 11:20 बजे यह देखने के लिए नीचे गया कि क्या शूटिंग लूनर न्यू ईयर फेस्टिवल में हुई थी.

Share:

Next Post

भारतीय कुश्ती महासंघ की अयोध्या में होने वाली आम सभा बैठक रद्द

Sun Jan 22 , 2023
नयी दिल्ली । भारतीय कुश्ती महासंघ की (WFI) रविवार को अयोध्या में होने वाली (To be Held in Ayodhya) आम सभा बैठक (General Body Meeting) रद्द कर दी गई (Canceled) । केंद्रीय खेल मंत्रालय के भारतीय कुश्ती महासंघ की सभी मौजूदा गतिविधियों को निलंबित कर देने और उसकी रोजाना की कार्यशैली को देखने के लिए […]