• img-fluid

    शबाना आजमी ने किया खुलासा, बताया जावेद अख्तर की पहली पत्नी से कैसा है रिश्‍ता

  • June 01, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । शबाना आजमी (Shabana Azmi) और जावेद अख्तर (Javed Akhtar) बॉलीवुड के फेवरेट कपल में से एक हैं. दोनों की शादी 1984 में हुई थी. जावेद अख्तर की पहली शादी हनी ईरानी (Honey Irani) संग हुई थी. हनी संग शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए, जोया अख्तर और फरहान अख्तर. वहीं अब एक इंटरव्यू में शबाना आजमी ने बताया कि जावेद अख्तर की पहली पत्नी के साथ उनका रिश्ता कैसा है.

    हनी ईरानी संग कैसा है शबाना का रिश्ता
    फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में शबाना आजमी ने जावेद अख्तर की पहली पत्नी के साथ बॉन्ड पर बात करते हुए कहा, जावेद के बच्चों के साथ उनका रिश्ता “दोस्ती और विश्वास” पर आधारित है. उनका मानना है कि इसका श्रेय हनी को जाता है.


    आगे उन्होंने कहा, हम बहुत प्यार से रहते हैं. दोस्ती और भरोसे पर आधारित मेरे उनके साथ बहुत अच्छे संबंध हैं. मैं फरहान और जोया को बहुत मानती हूं. मुझे लगता है कि वो मेरी वैल्यू करते हैं. मुझे लगता है कि इसका काफी श्रेय उनकी मां हनी ईरानी को जाता है. मुझे कहना होगा कि वो बहुत अच्छी और बड़ी सोच वाली महिला हैं.

    क्यों बच्चों संग अच्छा है रिश्ता
    शबाना आजमी ने कहा कि अगर हनी ईरानी ने फैसला कर लिया होता कि बच्चे उनसे दोस्ती नहीं करेंगे, तो उनका रिश्ता नहीं बन पाता. वो बताती हैं, अगर जोया और फरहान मेरे साथ अच्छे हैं, तो इसका पूरा क्रेडिट उनकी मां को जाता है. अगर वो चाहतीं, तो बच्चों को मुझसे दूर रखतीं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

    ‘इसलिए मुझे पूरी ईमानदारी से यह स्वीकार करना होगा कि मैं हनी की एहसानमंद हूं कि मेरा उनके बच्चों के साथ ही नहीं, बल्कि उनके साथ भी इतना खूबसूरत रिश्ता है. हमारा एक सुंदर, खुशहाल बंधन है. मैं उनके कामों में दखल नहीं देती. अगर मुझे लगता है कि ऐसा कुछ है जिसके बारे में वो बात नहीं करना चाहेंगी, तो मैं इसके बारे में बात नहीं करती.

    हनी ईरानी और जावेद अख्तर की शादी 1972 में हुई थी, लेकिन 1978 में ये अलग हो गए. हनी ने कभी अपने बच्चों को जावेद अख्तर और शबाना आजमी से अलग करने की कोशिश नहीं की. यही वजह है कि इनकी फैमिली इतनी खुशहाल भरी लाइफ जी रही है.

    Share:

    बहुत ही दर्दनाक था दिल्ली हत्याकांड, सिर पर थी गहरी चोट, पेट से बाहर निकली आंतें

    Thu Jun 1 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिल्ली के शाहबाद मर्डर केस (Murder Case) में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे ही नए खुलासे होते जा रहे हैं. इस सनसनीखेज हत्याकांड का आरोपी साहिल (Sahil) पुलिस की गिरफ्त में है और उसने अपराध कबूल कर लिया है. हत्याकांड कितना दर्दनाक था, इसका पता पीड़िता के शव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved