नई दिल्ली। बिग बॉस (Big Boss) 13 फेम और पंजाबी ऐक्ट्रेस शहनाज गिल (Punjabi actress Shahnaz Gill) के पिता संतोख सिंह सुख (Santokh Singh Sukh) पर दो लोगों ने फायरिंग (firing) की है। शनिवार शाम लगभग साढ़े 8 बजे बाइक सवार 2 लोगों ने संतोख सिंह सुख (Santokh Singh Sukh) पर फायरिंग (firing) की। उस समय संतोख सिंह सुख जंडियाला गुरु के पास किसी ढाबे पर रुके हुए थे। संतोख सिंह सुख ने पुलिस (police) को बताया है कि उन्होंने टॉयलेट (Toilet) जाने के लिए अपनी कार रोकी थी। तभी 2 बाइक सवार लोग उनकी कार के नजदीक आए और फायरिंग करने लगे।
संतोख सिंह सुख (Santokh Singh Sukh) ने बताया है कि उनकी कार पर 4 गोलियां (Bulits) लगीं। जैसे ही संतोख सिंह सुख के गार्ड उन्हें बचाने के लिए आए तो बाइकसवार हमलावर भागने लगे। इसके तुरंत बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को हमले की सूचना दी। पुलिस को घटनास्थल से गोली के 4 खाली खोखे बरामद हुए हैं। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। हालांकि पुलिस को संतोख सिंह सुख पर हमले में शक भी है। उन पर पहले से कई आपराधिक केस दर्ज है जिसके कारण उनकी सिक्यॉरिटी को हटा लिया गया था। पुलिस अलग-अलग ऐंगल से मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि संतोख सिंह सुख ने हाल ही में बीजेपी जॉइन की थी।
नई दिल्ली। चुनाव आयोग (Election commission) और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के अधिकारियों (officers) की सोमवार को मुलाकात हुई। इस दौरान हेल्थ मिनिस्ट्री (health ministry) ने यूपी, पंजाब, उत्तराखंड (UP, Punjab, Uttarakhand) समेत 5 चुनावी (electoral) राज्यों में वैक्सीनेशन (vaccination) की स्थिति के बारे में आयोग को जानकारी दी। मीटिंग के बाद आयोग […]
नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने छत्तीसगढ़ में (In Chhattisgadh) आईएएस अधिकारी (IAS Officer) रानू साहू (Ranu Sahu) को गिरफ्तार किया (Arrested) । राज्य में 18 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाने के बाद शनिवार को साहू को गिरफ्तार किया गया । यह गिरफ्तारी ईडी द्वारा दर्ज एक नए पीएमएलए मामले के सिलसिले में […]
कानपुर: अब उत्तर प्रदेश का भी अपना रेवेन्यू एप्प होगा. उत्तर प्रदेश देश में दूसरा राज्य है. जिसने अपना रेवेन्यू ऐप लॉन्च किया है. इससे पहले महाराष्ट्र के पास ही अपना रेवेन्यू एप्प था. कभी रिवेन्यू से जुड़ी जानकारी लेने के लिए विशेषज्ञों के चक्कर लगाने पड़ते थे तो मोटी-मोटी किताबों को पढ़ना पड़ता था. […]
नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine Tensions) के बीच चल रहे विवाद पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा है कि अगर दोनों देशों के बीच युद्ध हुआ तो ये मसला दो-तीन मुल्कों का नहीं होगा. उन्होंने कहा कि भारत (India Role in Ukraine Crisis) चाहता है कि इस समस्या का समाधान बातचीत के जरिए […]