मनोरंजन

सलमान खान की Tiger 3 में हुई शाहरुख की एंट्री! भाईजान संग बड़े परदे पर धमाका करेंगे किंग

मुंबई: सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टारर फिल्म टाइगर (Tiger) के दोनों पार्ट को ही उनके चाहने वालों ने भरपूर प्यार दिया था. वहीं अब सबकी निगाहें टाइगर 3 (Tiger 3) पर टिकी हैं. पहले ऐसा माना जा रहा था कि ये फिल्म ईद 2023 के मौके पर रिलीज होगी, लेकिन सलमान ने हाल ही में ये एलान किया कि टाइगर 3 ईद नहीं, बल्कि दिवाली 2023 पर रिलीज़ की जाएगी. इसी बीच अब ये खबर आ रही है कि भाईजान की इस फिल्म में बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की एंट्री हुई है.

कब करेंगे शूटिंग?
पिंकिविला की एक रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख, सलमान की मच अवेटेड फिल्म टाइगर 3 का हिस्सा होंगे. इस फिल्म में वो एक एक्शन अवतार में नजर आएंगे. फिलहाल शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर व्यस्त चल रहे हैं. 2 नवंबर को उनकी इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है और ये फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी. वहीं, पिंकविला ने एक टॉप सोर्स से मिली जानकारी का हवाला देते हुए लिखा है कि शाहरुख पठान के रिलीज के तुरंत बाद टाइगर 3 की शूटिंग करेंगे.


स्पाई यूनिवर्स बना रहे हैं आदित्य चोपड़ा
आपको बता दें कि यशराज फिल्म्स के हेड और जाने-माने फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) एक स्पाई यूनिवर्स बना रहे हैं, जिसका सलमान की टाइगर, शाहरुख की पठान और ऋतिक रोशन की फिल्म वारहिस्सा होंगी. वहीं, इस यूनिवर्स में आने वाले समय में सलमान, शाहरुख और ऋतिक तीनों एक साथ धमाका करते नजर आएंगे.

गौरतलब है कि शाहरुख की पठान (Pathaan) में सलमान खान के भी होने की खबर है, वहीं अब इस रिपोर्ट के मुताबिक टाइगर 3 (Tiger 3) में शाहरुख की भी एंट्री हो गई है. इस हिसाब से देखें तो सलमान और शाहरुख का एक दूसरे की फिल्मों में नजर आना आदित्य चोपड़ा की स्पाई यनिवर्स का हिस्सा है. वहीं अब ये देखना दिलचस्प होगा कि सलमान और शाहरुख की इस जोड़ी को ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) कब ज्वाइन करते हैं. बहरहाल, आगे जो कुछ भी हो ये तो तय है कि ये स्पाई यूनिवर्स एक्शन से भरपूर होने वाला है.

Share:

Next Post

लाखों लोगों ने कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

Tue Nov 8 , 2022
पटना । कार्तिक पूर्णिमा पर (On Kartik Purnima) मंगलवार को पटना समेत विभिन्न जगहों पर (At Various Places including Patna) लाखों लोगों (Lakhs of People) ने गंगा में (In the Ganges) आस्था की डुबकी लगाई (Took a Holy Dip) । इस मौके पर मंदिरों में भी पूजा-अर्चना करने वालों का तांता लगा हुआ है। मान्यता […]