बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

पूर्व मंत्री जयंत मलैया को कारण बताओ नोटिस, पुत्र निलंबित

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह उपचुनाव (Damoh by Election) में 17 हजार वोटों से भाजपा की हार हुई थी। इस सीट पर 20 से ज्यादा मंत्री और तमाम विधायकों के प्रचार के बावजूद यह हार चौंकाने वाली कही जा रही है। इस हार के बाद भाजपा प्रत्याशी पार्टी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मंत्री जयंत मलैया के पुत्र भाजपा नेता सिद्धार्थ मलैया, सहित पार्टी के पाँच मंडल अध्यक्षों को निलंबित कर दिया। साथ ही मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं इसी क्षेत्र के विधायक रहे भाजपा नेता जयंत मलैया को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।



यह भी बता दे कि दमोह उपचुनाव नतीजों के 5 दिन बाद ही सरकार ने दमोह कलेक्टर (Collector) बदलने का आदेश दिया था, लेकिन जिस अधिकारी को दमोह का नया कलेक्टर बनाया गया वो 5 घण्टे तक भी दमोह कलेक्टर नहीं रह पाए और फिर दमोह को एक नया कलेक्टर मिल गया। सरकार ने चंद घंटों में ही अपना आदेश बदल दिया है। इनमें दमोह के मौजूदा कलेक्टर तरुण राठी का भी नाम शामिल था। राठी को दमोह कलेक्टर के पद से हटाकर मंत्रालय में उप सचिव बनाया गया. उनकी जगह अनूप कुमार सिंह को दमोह का नया कलेक्टर बनाया गया था। लेकिन राज्य सरकार ने इस आदेश में कुछ घण्टो के भीतर ही संशोधन करते हुए अनूप कुमार सिंह का दमोह कलेक्टर के पद पर तबादला आदेश रद्द कर दिया। उनकी जगह अब एस कृष्ण चैतन्य को दमोह का नया कलेक्टर बनाया गया है।

Share:

Next Post

SC में चुनाव आयोग के वकील ने दिया इस्‍तीफा, कहा- मेरी नैतिकता, कामकाज के अनुरूप नहीं

Fri May 7 , 2021
  नई दिल्ली। 2013 से सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में चुनाव आयोग (Election Commission) का प्रतिनिधित्व कर रहे एक मोहित डी राम वकील ने आयोग के वकीलों के पैनल से इस्तीफा दे दिया है। वकील ने इस्तीफा में कहा कि- “मैंने पाया कि मेरे मूल्य निर्वाचन आयोग के मौजूदा कामकाज के अनुरूप नहीं हैं और […]