• img-fluid

    OLX पर कार खरीदने गया एसआई ले आया दुल्हन!, जानिए फिर क्‍या हुआ

  • October 14, 2021

    ग्वालियर! आज कल खरीदारी करने के लिए सैकड़ों ऐप सोशल मीडिया (social media) पर चल रहे हैं। चाहे वह खाने पीने के हों या फिर घर, वाहन या अन्‍य सामान सब ऐप पर उलब्‍ध हो जाता है। कुछ सामान ऐसे भी होते हैं जो आप खरीदारी करने समय मन भटक जाता है ओर जो खरीद रहे तो उसे हटकर दूसरा सामान खरीद लेते हैं। ऐसा ही मामला प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है! जहां एक पुलिस सब इंस्पेक्टर (Police Sub Inspector) पुरानी कार खरीदने गया था, किन्‍तु कार तो नहीं मिली, बीवी मिल गई। सबकुछ सही चल रहा था कि अब शादी के 2 साल बाद पता कि जिस महिला से सब इंस्पेक्टर ने शादी की है, वह पहले से शादीशुदा थी। अब सब इंस्पेक्टर ने तलाक की अर्जी दी है। वहीं पत्नी ने सब इंस्पेक्टर पर दहेज प्रताड़ना का केस दायर कर दिया है।



    बताया जा रहा है कि ग्वालियर पुलिस विभाग में पदस्थ एक 29 वर्षीय सब इंस्पेक्टर ने जून 2019 में ओएलएक्स पर सेकेंड हेंड कार खरीदने के लिए एक विज्ञापन देखा था। इस पर सब इंस्पेक्टर कार को देखने के लिए विज्ञापन में दिए गए एड्रेस पर पहुंचे, वहां सब इंस्पेक्टर को एक महिला मिली. महिला ने बताया कि गाड़ी तो कोई ले गया है. इस पर सब इंस्पेक्टर जब वहां से जाने लगे तो महिला ने उनसे लिफ्ट मांगी।
    फिर क्‍या था रास्ते में दोनों के बीच बातचीत हुई और मोबाइल नंबर का भी आदान-प्रदान हो गया. इसके बाद दोनों के बीच मोबाइल पर बाते होने लगीं। सब इंस्पेक्टर का कहना है कि महिला ने खुद की जाति को लेकर भी झूठ बोला था और ये भी बताया कि उसका दुनिया में कोई नहीं है. धीरे धीरे दोनों के बीच प्यार हो गया और दोनों ने जुलाई 2019 में आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। एसआई को शादी के अब 2 साल बात पता चला कि उसकी पत्नी पहले से शादीशुदा थी, हालांकि उसका तलाक हो गया था और उसका 8 साल का एक बेटा भी है। महिला अभी भी अपने पुराने पति और बच्चे से मिलने जाती है. इसे लेकर दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए. झगड़े के चलते महिला ने एसआई का घर छोड़ दिया। फिलहाल एसआई ने कुटुंब न्यायालय में तलाक की अर्जी दी है। एसआई ने पत्नी पर धोखा देने और अपनी पहचान छिपाने का आरोप लगाया है।

    Share:

    मलाइका अरोड़ा हुईं Oops Moment का शिकार, हाई स्लिट गाउन में दे रही थीं पोज

    Thu Oct 14 , 2021
    मुंबई। मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी चॉइस और बेहद गॉर्जियस लुक्स (Choice and Gorgeous Looks) के लिए जानी जाती हैं. वह एक एक्ट्रेस, मॉडल और फिटनेस फ्रीक हैं. अपने जिम लुक्स से लेकर रेड कार्पेट लुक्स तक, मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) कभी भी बोल्ड चॉइस (Bold) करने और सुर्खियां बटोरने से नहीं कतराती हैं. हालांकि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved