मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) के घर जल्द ही खुशखबरी आनेवाली है। दोनों ने पिछले हफ्ते फैंस को बताया कि वो जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। इस बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) ने कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के साथ शादी को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे कियारा के साथ शादी ने उनकी आंखें खोली हैं। उन्होंने बताया कि कियारा आडवाणी का उनके जीवन पर बहुत प्रभाव है। उन्होंने बताया कि वो कियारा का बहुत सम्मान करते हैं।
View this post on Instagram
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी को हो गए दो साल
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साल 2023 में शादी रचाई थी। इसी साल 07 फरवरी को दोनों की शादी को दो साल हो गए। सिद्धार्थ और कियारा ने शादी करने से पहले कुछ वक्त तक एक दूसरे को डेट किया था। वहीं, इस साल कियारा और सिद्धार्थ ने बताया कि वो जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं।
डॉन 3 का हिस्सा नहीं हैं कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी के काम की बात करें कियारा आडवाणी को लेकर खबरें थीं कि वो डॉन 3 में नजर आ सकती हैं। हालांकि, कुछ दिन पहले खबर आई की उन्होंने डॉन 3 छोड़ दी है। खबरों के मुताबिक, प्रेग्नेंट होने की वजह से कियारा ने डॉन 3 छोड़ी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved