img-fluid

संभल हिंसा मामले में SIT ने दाखिल की चार्जशीट, सपा सांसद समेत 23 लोगों पर आरोप तय

June 18, 2025

संभल: संभल हिंसा मामले (Sambhal violence case) में एसआईटी ने 1100 पन्नों की चार्जशीट दाखिल (charge sheet filed) की है. इस चार्जशीट में सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क समेत 23 लोगों के नाम हैं. यूपी के संभल में 24 नवंबर को हिंसा हुई थी. सपा सांसद बर्क पर हिंसा से पहले लोगों को भड़काने का आरोप है. जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में चार युवकों की मौत हुई थी और 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे.

इस मामले में कुल 12 मुकदमे दर्ज किए गए थे, जिनमें से 10 मामलों में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी थी. सांसद जियाउर रहमान बर्क और विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल पर हिंसा भड़काने का आरोप है. सदर कोतवाली पुलिस ने सांसद बर्क सहित 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इस हिंसा के 90 आरोपी है. सभी सलाखों में हैं.


25 मार्च को एसआईटी ने दिल्ली जाकर नोटिस थमाया था. उसके बाद 8 अप्रैल को थाना नखासा में SIT के सामने सांसद के बयान दर्ज हुए थे. हिंसा के आरोपियों की अभी तक कोई जमानत नहीं हो पाई है. संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी. पिछले दिनों पुलिस ने दावा किया था कि संभल हिंसा का मास्टरमाइंड दुबई में जाकर छिपा बैठा अंतरराष्ट्रीय ऑटो लिफ्टर शारिक साठा है. पुलिस ने यह भी दावा किया था कि हिंसा के दौरान चार लोगों की मौत का जिम्मेदार शारिक साठा के गुर्गे ही थे, जिन्होंने फायरिंग कर चार लोगों की जान ली थी.

Share:

  • Entry of a new character in Raja Raghuvanshi murder case, who is Sanjay Verma? With whom Sonam used to talk for hours

    Wed Jun 18 , 2025
    Indore: A new character named Sanjay Verma has entered the Raja Raghuvanshi murder case. Sonam Raghuvanshi used to talk for hours with a man named Sanjay Verma. Now the number is switched off. Between March 1 and March 25, Sonam called Sanjay Verma 119 times. There were 234 conversations between the two in a month. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved