बड़ी खबर

उत्तर प्रदेश में छह जनविश्वास यात्राएं निकाली गयीं, केन्द्रीय मंत्रियों ने दिखाई हरी झंडी

लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की रविवार को प्रदेश के सभी छह सांगठनिक क्षेत्रों में जनविश्वास यात्राएं निकाली गयीं। पहली यात्रा का शुभारम्भ बिजनौर से केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने किया। दूसरी यात्रा का शुभारम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मथुरा से किया है। झांसी से राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), अम्बेडकर नगर से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), बलिया से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) और गाजीपुर से केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी (Smriti Irani) ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।

मथुरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन की शुरुआत भारत माता के जयकारे के साथ शुरू की। बांके बिहारी जी की जय और राधा रानी के जयकारे लगाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज मैं यहां 19वीं बार आया हूं। यह बहुत महत्वपूर्ण दिन है। आज के दिन 1927 को स्वाधीनता के लिए बलिदान देने वाले क्रांतिकारियों को फांसी की सजा सुनाई गयी थी। आज भाजपा की जनविश्वास यात्राएं छह स्थानों से शुरू हो रही हैं। मेरा सौभाग्य है कि मुझे मथुरा से यात्रा शुरू करने का अवसर मिला है। यहां की धरती का कण-कण भगवान कृष्ण की लीला से भरा पड़ा है।


उन्होंने कहा कि जिन लोगों को विकास अच्छा नहीं लगता, वह अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। उन लोगों को मथुरा को नगर निगम घोषित किया गया तो अच्छा नहीं लगा था। ब्रज तीर्थ विकास बोर्ड की घोषणा हुई तब भी उन्हें अच्छा नहीं लगा। मथुरा में जब मांस और मदिरा को प्रतिबिंधित किया गया तब भी उन्हें अच्छा नहीं लगा। अपराधियों और दंगाईयों पर सख्ती होने पर भी उन्हें अच्छा नहीं लगता। उन्हें अपराधियों को छूट देना, आतंकवादियों को समर्थन करना, सरकार का संरक्षण देना ही अच्छा लगता है।

पंडित दीन दयाल उपाध्याय की यही जन्मस्थली है। उन्होंने एक विधान एक देश का नारा दिया था। केन्द्र की सरकार ने एक झटके में एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को पूरा करने के लिए पांच अगस्त, 2019 को कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त कर दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पांच अगस्त 2020 को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का शिलान्यास किया। पांच हजार साल पहले कंस के आतंक से भगवान कृष्ण को अवतार लेना पड़ा। मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री मोदी के काशी में विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण का भी जिक्र किया।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय, योगी सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण चौधरी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार, एटा के सांसद राजवीर सिंह ‘राजू भैया‘ उपस्थित रहे। यह यात्रा मथुरा से अलीगढ़, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत होते हुए बरेली में समाप्त होगी।

Share:

Next Post

अब सफर से पहले ही मिल जाएगी सड़क पर गड्ढों की जानकारी, ड्राइवर को मिलेंगे कई अलर्ट

Sun Dec 19 , 2021
नई दिल्लीः केंद्रीय सड़क परिवहन एवं हाइवे मंत्रालय ने IIT मद्रास और डिजिटल टैक कंपनी मैपमायइंडिया के साथ कोलेबरेशन किया है. इस करार के अंतर्गत भारत में ड्राइवर्स को रोड सेफ्टी यानी सड़क सुरक्षा के लिए अलर्ट देने की तकनीक डेवेलप की जा रही है. इन तानों ने मिलकर फ्री टू यूज नेविगेशन ऐप लॉन्च […]