बड़ी खबर

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम की छठी किश्त पहुंची किसानों तक


नई दिल्ली। पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की छठी किश्त का पैसा किसानों तक पहुंचना शुरू हो गया है। अब तक यह किश्त 3 करोड़ 77 लाख लोगों को मिल चुकी है। 9 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठी किश्त का पैसा रिलीज किया था। इसके तहत सबसे अधिक करीब 1.54 करोड़ किसानों को यूपी में फायदा मिला है। अगर आपने आवेदन किया हुआ है तो इसकी वेबसाइट के ‘फार्मर कार्नर’ पर जाकर अपने आधार या मोबाइल नंबर के जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपको पैसा मिला है या नहीं। पैसा नहीं मिला है तो समझिए कि या तो आपके रिकॉर्ड में कुछ गड़बड़ी है या फिर पैसा आने वाला है।

वैसे अगर हम सभी किश्तों की बात करें तो अब तक 11.17 करोड़ किसानों को लाभ मिल चुका है। यह एक ऐसी स्कीम है जिसमें 100 फीसदी रकम केंद्र सरकार लगा रही है और इसका रजिस्ट्रेशन हमेशा खुला रहेगा, तो फिर आप क्यों देर कर रहे हैं। आप भी घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करिए और इसका लाभ लीजिए। जैसे-जैसे डाटा वेरीफाई होता रहेगा लोगों के अकाउंट में पैसा पहुंचता रहेगा।

छठी किश्त: किस राज्य को कितना फायदा
बड़ा राज्य होते हुए मध्य प्रदेश में अब तक महज 2,884 किसानों को ही छठी किश्त मिली है, जबकि वहां पर बीजेपी की सरकार है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी यहीं के हैं.

सबसे ज्यादा 1,53,92,873 किसान यूपी में लाभान्वित हुए हैं. क्योंकि यह बड़ा प्रदेश है और कृषि विभाग ने बहुत तेजी से डाटा वेरीफिकेशन का काम किया है.

जम्मू-कश्मीर  में 5,79,133 लोगों को छठी किश्त का पैसा मिल चुका है. जबकि राजस्थान में 24,90,812 किसानों को फायदा पहुंचा है.

बिहार में 7,13,770 लोगों को पैसा मिला है. जबकि महाराष्ट्र के 35,92,585 किसानों को छठी किश्त के 2-2 हजार रुपये मिल चुके हैं.

पश्चिम बंगाल को छोड़कर अन्य सभी राज्यों के किसानों को पैसा मिल रहा है. ममता बनर्जी ने अपने राज्य को इस स्कीम से बाहर रखा हुआ है.

21 महीने पुरानी योजना
किसानों (Farmers) को आर्थिक मदद करने के लिए PM Kisan सम्मान निधि योजना को औपचारिक तौर पर 24 फरवरी 2019 को शुरू किया गया था. हालांकि इसकी अनौपचारिक शुरुआत 1 दिसंबर 2018 को ही हो गई थी. इसके तहत हर किसान परिवार को साल में 6000 रुपये की मदद दी जाती है.

Share:

Next Post

अगले सप्‍ताह प्रदेश भर से विदा होगा मानसून, कई जिलों में बौछार के आसार

Tue Oct 6 , 2020
भोपाल। मध्य प्रदेश से मानसून विदा हो रहा है। राजधानी भोपाल मे मौसम पूरी तरह से साफ है। दिन भर धूप निकलने के साथ हल्की ठंड का एहसास हो रहा है। हालांकि वर्तमान में कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल व ओडिशा के तट पर पर बना है, जिसके कारण पूर्वी मप्र में बारिश हो […]