मनोरंजन

किसी ने जड़ा थप्पड़ तो किसी ने फेंक कर मारी बोतल, बिग बॉस हाउस के 5 सबसे बड़े झगड़े

नई दिल्ली: टीवी के सबसे विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss 15) का 15वां सीजन जल्द ही शुरू होने जा रहा है. शो को इस बार जंगल वाली थीम दी गई है और माना जा रहा है कि इस बार एक्शन पहले से कहीं ज्यादा होगा. बता दें कि बिग बॉस (Bigg Boss) हाउस में कंटेस्टेंट्स को एक दूसरे पर हाथ छोड़ने की इजाजत नहीं होती है लेकिन फिर भी कई बार झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि बात काबू के बाहर हो जाती है. शो के 15वें सीजन के प्रीमियर से पहले आइए जानते हैं शो में हुए सबसे बड़े झगड़ों के बारे में.

रश्मि ने फेंकी थी सिद्धार्थ पर चाय
बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) में सबसे बड़ा झगड़ा सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और रश्मि देसाई (Rashmi Desai) के बीच हुआ था. इस झगड़े के दौरान रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने गर्म चाय सिद्धार्थ (Sidharth Shukla) के ऊपर फेंक दी थी जिसके बाद सिद्धार्थ (Sidharth Shukla) इतने ज्यादा हायपर हो गए थे कि बाकी कंटेस्टेंट उन्हें रोकते नजर आए.

सोनाली का अली मिर्जा को थप्पड़
बिग बॉस सीजन 8 (Bigg Boss Season 8) के दौरान सोनाली राउत (Sonali Raut) और अली कुली मिर्जा (Ali Quli Mirza) के बीच जबरदस्त झगड़ा हुआ था. इस झगड़े के दौरान सोनाली (Sonali Raut) ने अली (Ali) को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था.


जब KRK ने फेंर कर मारी बोतल
सेल्फ क्लेम क्रिटिक कमाल राशिद खान (KRK) भी रियलिटी टीवी शो बिग बॉस (Bigg Boss) का हिस्सा रह चुके हैं. बिग बॉस सीजन 3 (Bigg Boss 3) में नजर आए KRK का रोहित वर्मा (Rohit Verma) के साथ झगड़ा हुआ था जिसमें कमाल (Kamaal) ने रोहित (Rohit Verma) को बोतल फेंक कर मारी थी. इतना ही नहीं उन्होंने रोहित (Rohit) के ऊपर थूक दिया था जिसके बाद उन्हें शो से निकाल दिया गया.

उर्वशी और इमामा के बीच झगड़ा
बिग बॉस सीजन 7 (Bigg Boss 7) के दौरान इमाम सिद्दीकी (Imam Siddique) और उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) का झगड़ा बहुत चर्चा में रहा था. इमाम ने उर्वशी (Urvashi Dholakia) की पेरेंटिंग स्किल्स को लेकर बहुत भद्दे कॉमेंट किए थे. दोनों के बीच जुबानी बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि उर्वशी (Urvashi Dholakia) रो पड़ी थीं.

Share:

Next Post

विदेश यात्रा के लिए CoWIN पोर्टल जारी करेगा नया सर्टिफेकेट, ऐसे करें डाउनलोड

Fri Oct 1 , 2021
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए CoWIN पोर्टल पर अब अलग सर्टिफिकेट मिलेगा. CoWIN पोर्टल आधिकारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए शुरू हो गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की गाइडलाइंस के मुताबिक जारी किए गए नए सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने की प्रक्रिया जानिए. सर्टिफिकेट में ये चीजें होंगी नई बता दें कि अंतरराष्ट्रीय […]