आचंलिक

लोकतंत्र के उत्सव में कहीं-कहीं उपद्रवियों ने डाला खलल

गंजबासौदा। आठ साल बाद संपन्न हुए स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में लोकतंत्र के उत्सव पर कहीं-कहीं खलल भी डाला गया, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे। इस दौरान 287 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए एवं छुटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। दोपहर 3 बजे तक 65.90 प्रतिशत मतदान की खबर है। मतदान समाप्ति के बाद ही मतगणना प्रारंभ हो गई थी, जो देर रात तक जारी रही मत पेटियां एसजीएस कॉलेज में देर रात तक जमा होती रही। शनिवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ, वहीं 3 बजे के बाद वोटिंग बंद हो गई है। रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार कमल सिंह मंडेलिया ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में वोटिंग बंद होने के बाद यहाँ पर वोटों की गणना शुरू की गई घोट गिनती के बाद सभी केंद्रों के कर्मचारी एसजीएस कॉलेज परिसर में चुनाव सामग्री वितरण केंद्र पर बैलेट बॉक्स जमा करने देर रात तक पहुंचे। पैरवासा पंचायत पर कुछ समय के लिए विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी पहले मतगणना रोक दी गई बाद में पुलिस बाल की मौजूदगी में देर रात मतगणना हो सकी दोपहर 3 बजे तक 65.90 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 65.4 प्रतिशत पुरुष ने मतदान किया और 66.4 प्रतिशत महिलाओं में मतदान किया इस ब्लॉक केन्द्र बनाए गए। यहां वोटरों की पूरे दिन धूप में खड़े होकर वोटिंग करनी पड़ी। वही ग्राम पंचायत शहर वासा में विवाद की स्थिति स्थिति को भागते हुए मुंह के पास तुरंत पुलिस बल पहुंचा और मामले को शांत कराया। ग्राम अनवई में दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों में झड़प हो गई उसको ही पुलिस ने शांत कराया।



अलग-अलग कलर में रहे बैलेट पेपर
इस बार चुनाव बैलेट पेपर से किए गए थे। पंच पद के लिए सफेद, सरपंच पद के लिए नीला जनपद पंचायत सदस्य पीला जिला पंचायत सदस्य- गुलाबी बैलेट पेपर दिया गया था, लेकिन कई मतदाता एक ही बैलेट पेपर पर पंच सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य की सील लगाते हुए देखे गए। जिससे उनका मत पत्र निरस्त हो गया।

समय को लेकर बनी विवाद की स्थिति
कई मतदान केन्द्रों पर लंबी कतारे लगी होने के कारण निर्धारित समय पर की 99 ग्राम पंचायतों में 287 मतदान तक यहां तनावपूर्ण स्थिति बनने के कारण रिटनिंग अधिकारी से अतिरिक्त फोर्स 15 अति संवेदनशील 561 पुरुष और 70 हजार 789 महिला मतदान तो समाप्त हो गया, लेकिन कई ग्रामीण मतदान नहीं कर सके।

घोषणा से पहले फूटे पटाखे
जिले में पंचायत चुनाव के पहले चरण में शनिवार को विदिशा और गंजबासौदा जनपद क्षेत्र के 527 मतदान केंद्रों पर इक्का – दुक्का घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण मतदान हुआ। इस दौरान जिले में औसत 82.2 फीसद मतदान हुआ। विदिशा जनपद क्षेत्र में 83.78 फीसद मतदाताओं ने मतदान किया, वहीं गंजबासौदा जनपद क्षेत्र में 80.64 फीसद मतदान हुआ। दोनों क्षेत्रों के करीब 50 मतदान केंद्रों पर शाम 6 बजे तक मतदान चलता रहा। मतदान के तुरंत बाद मतगणना हुई। अधिकांश केंद्रों पर रात नौ बजे तक पंच और सरपंच की हार जीत का फैसला हो गया। प्रत्याशियों ने प्राप्त मतों के आधार पर जीत तय होने पर पटाखे फोड़कर जश्न मनाया। हालांकि, जीत की अधिकृत घोषणा और प्रमाणपत्र पाने के लिए पंच, सरपंच और जनपद सदस्यों को 14 जुलाई और जिला पंचायत सदस्यों को 15 जुलाई तक इंतजार करना होगा। जिले में पंचायत चुनाव का दूसरा चरण अब एक जुलाई को होगा, जिसमें सिरोंज और नटेरन जनपद क्षेत्र में मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव में मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर तीन बजे तक निर्धारित किया था लेकिन एक साथ चार पदों के लिए चुनाव होने के कारण मतदान में अधिक समय लगा।

Share:

Next Post

अभूतपूर्व उत्साह के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में हुआ मतदान

Sun Jun 26 , 2022
एक लाख 98 हजार 206 मतदाताओं ने किया मताधिकार का उपयोग सीहोर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में संपन्न हुए 154 पंचायतो के चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में सुबह से ही उत्साह का माहौल देखने को मिला। सुबह 7 बजे से प्रारंभ हुए मतदान में हर घंटे मतदान का प्रतिशत बढ़ता रहा जो […]