डेस्क: इंदौर (Indore) के बहुचर्चित कपल मिस्ट्री केस (Couple Mystery Case) में आज (9 जून) सोनम (Sonam) रघुवंशी की गिरफ्तारी के बाद शहर में आक्रोश की लहर दौड़ गई है. राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की मौत के बाद से ही सवालों के घेरे में आई सोनम की UP के गाजीपुर से गिरफ्तारी के बाद लोगों का गुस्सा खुलकर सामने आ गया है. लोगों की नाराजगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने राजा रघुवंशी के घर के बाहर लगे ‘राजा-सोनम’ के पोस्टरों (Postar) को फाड़कर जला दिया. वहीं, सोशल मीडिया पर भी लोग सोनम को लेकर आक्रोश जता रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं.
इस मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब इंदौर-रघुवंशी समाज (Raghuvanshi Society) का प्रतिनिधिमंडल राजा रघुवंशी के घर पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल ने परिजनों से मुलाकात कर उनकी भावनाएं सुनीं और भरोसा दिलाया कि समाज इस गंभीर मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगा. प्रतिनिधिमंडल ने साफ किया कि वे दोनों परिवारों से बातचीत कर आगे की रणनीति तय करेंगे.
अखिल भारतीय रघुवंशी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उमा शंकर रघुवंशी ने कहा कि “अभी तक जो घटनाक्रम जो था उससे आज का घटनाक्रम बहुत अलग है, पहले तो हमें लग रहा था कि दोनों बच्चे वहां गए और एक की मौत हो गई, वहीं दूसरी बच्ची की हम खोज कर रहे थे. लेकिन आज के घटनाक्रम में हम कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं क्योंकि इसमें जबतक गहराई से जांच नहीं होगी तब तक इसमें हम कुछ भी नहीं कर सकते, ये जरूर है कि अभी तक हमारा जो संगठन है उसने दोनों परिवारों से मिल कर उनकी मांगे शासन के सामने रखी थी कि हमारी जो बेटी गुमशुदा है उसकी खोज होनी चाहिए और इस केस में सीबीआई जांच होनी चाहिए.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved