img-fluid

…फिर सोनम रघुवंशी अचानक बाहर आ गई, बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा के घर पर रेड से है कनेक्शन

June 09, 2025

इंदौर: इंदौर (Indore) के राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) मर्डर केस में उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश की गाजीपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है. सोनम के साथ उसके बॉयफ्रेंड (Boyfriend) राज कुशवाह  (Raj Kushwaha) और विशाल सिंह चौहान (Vishal Singh Chauhan) को इंदौर से गिरफ्तार (Arrest) किया गया है. वहीं आनंद (Aanad) को सागर से गिरफ्तार किया गया है. एक अन्य आकाश राजपूत (Aakash Rajput) को यूपी के ललीतपुर से गिरफ्तार किया गया है.


इस बीच मेघायल पुलिस (Meghalaya Police) ने दावा किया है कि सोनम अपने बॉयफ्रेंड की गिरफ्तारी के बाद बाहर आई और घर वालों को फोन किया. पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सियेम ने कहा, ”टीम सभी को ट्रांजिट रिमांड पर लाने के लिए रवाना हुई है. राज कुशवाहा सोनम का बॉयफ्रेंड ही लग रहा है. मध्य प्रदेश में मेघालय पुलिस की दो टीम है. एक टीम और यूपी गई है, सोनम को गिरफ्तार करने के लिए.”

उन्होंने कहा, ”उसने (सोनम) अपने रिलेटिव को कॉल किया, लेकिन ये तब हुआ जब अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई. वो इतने दिनों तक बाहर नहीं आई, लेकिन पिछली रात को जब राज कुशवाहा की गिफ्तारी हुई और अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया तो वो अचानक बाहर आ गई.”

Share:

  • सोनम के सरेंडर के बाद मेघालय के मंत्री भड़के, कहा- '7 दिन में अपराधी पकड़ा, अब मानहानि की बारी'

    Mon Jun 9 , 2025
    डेस्क: इंदौर (Indore) के राजा रघुवंशी (Raja Raghuwanshi) की लापता पत्नी सोनम (Wife Sonam) को आखिरकार उत्तर प्रदेश पुलिस ने गाजीपुर के एक ढाबे से गिरफ्तार कर लिया है. वह मेघालय (Meghalaya) में पति की मौत के बाद से फरार चल रही थीं. इस गिरफ्तारी के बाद पूर्वोत्तर राज्यों की छवि को लेकर छिड़ी बहस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved