देश

सोनिया गांधी की वरिष्ठ सांसदों के साथ बैठक आज, संसद में सरकार को घेरने की बनेगी रणनीति

नई दिल्‍ली। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) आज संसद के आगामी शीतकालीन सत्र (winter session of parliament) में सरकार(Government) को घेरने के लिए लोकसभा और राज्यसभा में पार्टी के वरिष्ठ सांसदों के साथ बैठक (Meeting with senior MPs in Lok Sabha and Rajya Sabha) करेंगी. संसद में किन मुद्दों को उठाना है और मोदी सरकार(Modi Government) को घेरने की रणनीति पर चर्चा (discuss strategy) होगी.
सूत्रों के मुताबिक किसानों के मुद्दे और महंगाई समेत करीब 15-16 मुद्दे हैं जो कांग्रेस संसद के शीत कालीन सत्र में उठाएंगी. कुछ दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ पार्टी नेताओं की हुई वर्चुअल मीटिंग में भी तय हुआ था कि संसद में इस बार महंगाई, पेगासस, बेरोजगारी, चीन का मुद्दा और कॉविड जैसे मामलों पर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश होगी. जानकारी के मुताबिक, बैठक शाम 4 बजे होगी.


इस बैठक में कांग्रेस के बड़े नेता शामिल होंगे. माना जा रहा है कि सोनिया गांधी नेताओं को निर्देश देंगी कि कैसे ज्यादा से ज्यादा मुद्दों को सत्र के दौरान उठाया जाए और सरकार को जवाब देने के लिए मजबूर किया जाए. 29 नवंबर शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ काफी मुखर दिखाई दे रही है. कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार पर पूरी तरह हमलावर हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि शीतकालीन सत्र काफी हंगामेदार रह सकता है.

सत्र की शुरुआत से पहले 28 नवंबर को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. इसके अलावा राज्यसभा अध्यक्ष और उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने 28 नवंबर को पार्टी के नेताओं की मीटिंग बुलाई है. इस बैठक में सदन को सुचारू रूप से चलाने और कामकाज को लेकर चर्चा की जाएगी. वहीं सत्र में ज्यादा से ज्यादा बिल पास करवाए जाएं और अधिक से अधिक काम हो इसके लिए सरकार भी कमर कस चुकी है.

Share:

Next Post

गरीबों को मार्च तक मुफ्त राशन

Thu Nov 25 , 2021
नई दिल्ली।  केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) अब पूरी तरह से चुनावी मोड पर आ गई है। यूपी (UP), पंजाब (Punjab) सहित पांच राज्यों में जल्द ही होने वाले विधानसभा चुनावों (assembly elections) से पहले यहां एक तरफ तीनों कृषि कानूनों (agricultural laws) की वापसी कर नाराज किसानों (angry farmers) को मनाने की कवायदें […]