मुंबई। आईफा अवॉर्ड्स (IIFA Awards) इन दिनों काफी चर्चा में है। कुछ दिनों पहले ही कई स्टार्स जयपुर में पहुंचे जहां उन्होंने पूरा फंक्शन अटेंड किया और कई स्टार्स को अवॉर्ड्स (IIFA Awards) भी मिले। अब सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) ने आईफा अवॉर्ड्स को लेकर पोस्ट किया है और खुद को कोई नॉमिनेशन ना मिलने पर नाराजगी जाहिर की है।
क्या बोले सोनू
सोनू ने जो सिंगर्स नॉमिनेट हुए हैं उनके नाम का स्क्रीनशॉट शेयर किया और लिखा, थैंक्यू आईफा…आखिरकार आपको राजस्थान ब्यूरोक्रेसी को जवाब भी देना है।
लोगों के रिएक्शन
सोनू के इस पोस्ट पर फैंस उन्हें खूब कमेंट्स कर रहे हैं। किसी ने लिखा कि आपको किसी अवॉर्ड की जरूरत नहीं, आप तो खुद अवॉर्ड हो। एक ने लिखा कि आप हम सके लिए अवॉर्ड हो कि हम आपको सुन सकते हैं। कम ही लोग जानते हैं भगवान के दिए हुए गिफ्ट की वैल्यू करना। आप खुद में अवॉर्ड हैं सर। एक ने यह कमेंट किया कि आप गॉड ऑफ म्यूजिक हैं आपको अवॉर्ड मिले ना मिले इससे कोई फर्क नहीं पड़ता आप इस अवॉर्ड के स्तर से बहुत ऊपर के व्यक्तित्व हैं। एक ने लिखा कि यह सब फेक अवॉर्ड हैं सर, इसको लेकर चिंता ना करें।
View this post on Instagram
वहीं की फैंस इस मामले को कुछ दिनों पहले हुई सोनू के राजस्थान के मुख्य मंत्री के साथ हुए विवाद से भी जोड़ रहे हैं। दरअसल, सोनू का कुछ दिनों पहले एक कॉन्सर्ट था जिसमें कई दिग्गज लोग आए थे जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री और बाकी कई मंत्री भी आए थे। लेकिन सोनू की परफॉर्मेंस के बीच वह निकल गए थे। इसके बाद सोनू ने अपनी नाराजगी जताई थी और कहा था कि अगर आपको नहीं सुनना होता है पूरा तो पहले से ही ना बैठें। सोनू के फैंस का वहीं मानना है कि सिंगर को फिल्म भूल भुलैया 3 के गाने मेरे ढोलना 3.0 के लिए अवॉर्ड मिलना चाहिए था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved