मनोरंजन

कोरोना की लहर में Sonu Sood के मोबाइल पर पल भर में सैकड़ों मदद की गुहार, देखें VIDEO

नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार सोनू सूद (Sonu sood) जी-जान से कोरोना महामारी से निपटने में लोगों की मदद में लगे हुए हैं। वह बीते साल से ही हर जरूरतमंद की गुहार सुनकर उसके साथ खड़े नजर आ रहे हैं। लेकिन कोरोना की इस दूसरी लहर ने सोनू सूद (Sonu sood) के लिए भी एक बढ़ी चुनौती खड़ी कर दी है। उनके पास हर पल में सैकड़ों लोगों की मदद की गुहार आ रहीं हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फोन स्क्रीन का एक वीडियो शेयर किया है।

वीडियो देख भर आएंगी आंखें
सोनू सूद (Sonu sood) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर हर किसी की आंखें भर आएंगी। उनके फोन पर कुछ ही सेकंड में सैकड़ों लोग मदद की उम्मीद में मैसेज भेज रहे हैं। इस वीडियो में धड़ाधड़ एक के बाद एक मैसेज आते दिख रहे हैं और ये इतनी तेजी से आ रहे हैं कि इन्हें पढ़ पाना भी मुश्किल हो रहा है। ये मैसेज बता रहे हैं कि देश में लोगों का इस महामारी ने क्या हाल किया है।

सोनू सूद को चाहिए हेल्पिंग हैंड्स
बीते दिनों सोनू सूद (Sonu sood) ने Covid-19 से लड़ने के लिए ‘फ्री कोविड हेल्प’ भी लॉन्च किया है। लेकिन अब भी सोनू सूद अकेले लोगों की मदद नहीं कर पा रहे क्योंकि इतनी ज्यादा रिक्वेस्ट हैं उनके पास। अब अपने फोन की स्क्रीन को दिखाते हुए उन्होंने यह कहा है कि उन्हें हेल्पिंग हैंड्स की जरूरत है।

कोविड हेल्प फेसिलिटी
हाल ही में सोनू सूद (Sonu Sood) ने फ्री में कोविड हेल्प (Free Covid Help) फेसिलिटी लॉन्च किया है। इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘आप आराम करो, मुझे टेस्ट करने दो। HealWell24 और Krsnaa Diagnostics Pvt. Ltd. के साथ फ्री कोविड हेल्प की शुरुआत हो रही है। सोनू सूद ने एक टेम्पलेट शेयर किया है। इस पर पूरी जानकारी दी है।’

Share:

Next Post

रूस और अमेरिका से भेजी गई पहली मेडिकल सप्लाई आज पहुंचेगी भारत

Thu Apr 29 , 2021
मॉस्को। कोरोना महामारी (Corona Pendemic) के दौर में पूरी दुनिया भारत (India) को संकट से उबारने में जुट गई है. दुनिया के कई देश मेडिकल उपकरणों (Medical devices) से भरी सप्लाई भारत भेज रहे हैं. रूस (Russia) मेडिकल सप्लाई से भरे हुए 2 ट्रांसपोर्ट प्लेन (2 transport planes) भारत(India) भेज रहा है. इनमें ऑक्सीजन (Oxygen) […]