खेल

भारत के खिलाफ South Africa टीम हुई घोषित, देखें किसे मिली जगह और कौन करेगा कप्तानी?

नई दिल्‍ली। भारत (India) के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। साउथ अफ्रीकी टीम(South African team) की कमान डीन एल्गर के हाथ में होगी, जबकि तेम्बा बावुमा को उप-कप्तान बनाया गया है।

भारत और साउथ अफ्रीका(India Vs South Africa) के बीच कुल तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच खेले जाने हैं। कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से इस दौरे को छोटा कर दिया गया है और थोड़े वक्त के लिए टाल भी दिया गया था।

 

साउथ अफ्रीका ने कुल 21 खिलाड़ियों का स्क्वॉड घोषित किया है, जो तीनों टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहेगा। ये सीरीज 26 दिसंबर, 2021 से शुरू होगी और 15 जनवरी, 2022 तक खेली जाएगी।

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड:
डीन एल्गर (कप्तान), तेम्बा बावुमा (उप-कप्तान), क्विंटन डी कॉक, कैगिसो रबाडा, सरेल एर्वी, बी. हेंडरिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी नगीदी, एडन मार्करम, वियान मुल्डर, एनरीक नॉर्केिया, के. पीटरसन, RVD डुसेन, काइल वेरीने, मार्को जैंसन, ग्लेंटन स्टुरमैन, पी. सुब्रायेन, एस. मगाला, रेयान रिकल्टन, डी. ओलिवर



भारत और साउथ अफ्रीका की टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट: 26-30 दिसंबर, सेंचुरियन
दूसरा टेस्ट: 3-7 जनवरी, जोहांसबर्ग
तीसरा टेस्ट: 11-15 जनवरी, केपटाउन

Share:

Next Post

ये प्लेयर बनेगा CSK का नया कप्तान! MS धोनी करते हैं सपोर्ट

Tue Dec 7 , 2021
नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता है. इस टीम ने धोनी की कप्तानी में जो कारनामें किए हैं शायद ही वो दूसरा कोई कप्तान कर पाए. लेकिन धोनी की उम्र अब बढ़ती जा रही है और उनके खेल पर भी इसका साफ असर दिखता है. […]