प्रतापगढ़: समाजवादी पार्टी के नेता गुलशन यादव (Gulshan Yadav) की मुश्किलें अब लगातार बढ़ती जा रही हैं. जिला प्रशासन (District Administration) ने गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act0 के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए अब उनकी पत्नी सीमा यादव (Sima Yadav) के नाम लखनऊ (Lucknow) में स्थित करोड़ों की जमीन (Land Worth Crores) को भी कुर्क कर लिया है. लखनऊ के न्यू साउथ सिटी, शारदा नगर में स्थित इस जमीन की कीमत करीब 1 करोड़ 10 लाख रुपए बताई जा रही है, जो सीमा यादव के नाम दर्ज थी. गुरुवार को संग्रामगढ़ थाने के एसओ और राजस्व विभाग की टीम लखनऊ पहुंची और मौके पर जाकर कुर्की की कार्रवाई की.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved