img-fluid

‘पंजा-लालटेन का बिहार से पलायन’, बोलते हुए PM मोदी ने कहा- ‘कल ही विदेश से लौटा हूं, वहां सब…’

June 20, 2025

सीवान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को सीवान (Siwan) में जल, रेल और बिजली से जुड़ी हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं (Development Project) का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मंच पर मौजूद रहे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार बिहार के सिवान में 6,000 करोड़ रुपये से अधिक की जल, बिजली और रेल क्षेत्र से जुड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. ये परियोजनाएं नमामि गंगे योजना के अंतर्गत भी आती हैं, जिनका उद्देश्य राज्य की बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करना है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह केवल एक शुरुआत है, और केंद्र सरकार बिहार के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है.

पीएम मोदी ने कहा कि आप सब जानते हैं कि मैं कल ही विदेश से लौटा हूं. इस दौरे में मेरी दुनिया के बड़े-बड़े समृद्ध देशों के नेताओं से बात हुई. सारे नेता, भारत की तेज प्रगति से बहुत प्रभावित हैं. वो भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनते देख रहे हैं और इसमें बिहार की निश्चित तौर पर बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है. बिहार समृद्ध होगा और देश की समृद्धि में भी बड़ी भूमिका निभाएगा.


पीएम मोदी ने कहा कि आपने मिलकर बिहार से जंगलराज का सफाया कर दिया. आज के युवा सिर्फ कहानियों में ही 20 साल पहले के बिहार की बदहाली सुनते हैं. ‘पंजा’ और ‘लालटेन’ ने बिहार को पलायन का प्रतीक बना दिया था. लेकिन बिहार के लोग मुश्किल हालात में भी कभी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करते. प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने बिहार के स्वाभिमान को बहुत ठेस पहुंचाई और ऐसी लूट-खसोट मचाई कि गरीबी बिहार की पहचान बन गई. एनडीए सरकार ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में इन चुनौतियों को पार करते हुए बिहार को विकास की पटरी पर लाया है.

इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कहा, “जब से NDA को काम करने का मौका मिला है, बिहार में व्यापक बदलाव देखने को मिला है. पहले की सरकारों में लोग अपने घर से बाहर निकलने में डरते थे. आज महिलाएं आत्मविश्वास के साथ बाहर निकल रही हैं, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुआ है. हमने महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया, और आज उनका सशक्तिकरण स्पष्ट रूप से दिख रहा है.” नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना कराने के लिए भी प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया.

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करता हूं कि वे आज सिवान में नमामि गंगे योजना के तहत 6,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने आए. जब भी प्रधानमंत्री बिहार आते हैं, वे राज्य को किसी न किसी नई सौगात के साथ लौटते हैं. पूरा बिहार उनके आने का इंतजार करता रहता है.” उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राज्य को नई दिशा मिल रही है.

Share:

  • 13 हजार करोड़ की कोकीन तस्करी मामले में पाकिस्तान कनेक्शन! दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा

    Fri Jun 20 , 2025
    नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने करीब 13 हजार करोड़ रुपए की कोकीन (Cocaine) के तस्करी के मामले में पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में चार्जशीट (Charge Sheet) दाखिल कर दिया है. पुलिस की स्पेशल सेल ने मामले की जांच करते हुए 10 हजार पेज की कोर्ट में चार्जशीट दाखिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved