नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने करीब 13 हजार करोड़ रुपए की कोकीन (Cocaine) के तस्करी के मामले में पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में चार्जशीट (Charge Sheet) दाखिल कर दिया है. पुलिस की स्पेशल सेल ने मामले की जांच करते हुए 10 हजार पेज की कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 19 आरोपियों का नाम शामिल किया है, जिसमें से 14 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. जबकि इसी मामले में 5 आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस की स्पेशल सेल इस मामले में अब तक 3 बड़ी कार्रवाई की है. जिसमे 1 अक्टूबर 2024 को महिपालपुर से 562 किलो कोकीन, 10 अक्टूबर को 2008 किलो कोकीन और गुजरात में एक फर्म से 518 किलो कोकीन बरामद की गई है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पटियाला हाउस कोर्ट में जो चार्जशीट दाखिल की है. उस चार्जशीट के मुताबिक ड्रग्स तस्करी के इस इंटरनेशनल नेटवर्क में 3 फर्जी कंपनियाें का इस्तेमाल किया गया था. इनमें से एक फर्जी फार्मा सॉल्यूशंस सर्विसेज कंपनी का ईमेल ID पाकिस्तान से बनाई गई थी. ड्रग्स गुजरात और दिल्ली में बनाई जा रही थी, जबकि इनका कच्चा माल दक्षिण भारत और गुजरात की 5 फार्मा कंपनियों से आता था. पुलिस ने कोर्ट में दाखिल अपनी चार्जशीट में कहा है कि यह सिंडिकेट पाकिस्तान, यूएई, थाईलैंड, मलेशिया और यूनाइटेड किंगडम जैसे देशों से भी जुड़ा हुआ है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved