बड़ी खबर

Antilia bomb case : तिहाड़ जेल पहुंची स्पेशल सेल की टीम, करेगी आतंकी तहसीन से पूछताछ

नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल (Special sale) की टीम शनिवार दोपहर तिहाड़ जेल (Tihar Jail) पहुंची, जहां वह आतंकी तहसीन अख्तर (Terrorist tahseen akhtar) से पूछताछ करेगी।

पुलिस अधिकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल (Special sale) की टीम तिहाड़ जेल (Tihar Jail) पहुंच गई है। यहां वह आतंकी तहसीन अख्तर (Terrorist tahseen akhtar) से पूछताछ करेगी। तहसीन अख्तर का नाम उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर के बाहर कार में विस्फोटक सामग्री रखने के मामले में आया है।


उल्लेखनीय है कि बीते फरवरी माह में मुंबई स्थित मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर के बाहर एक कार से विस्फोटक सामग्री बरामद हुई थी। इसकी जिम्मेदारी जैश उल हिंद (Jaish ul Hind) नामक आतंकी संगठन ने ली थी। मुंबई पुलिस की जांच में खुलासा हुआ था कि इसके लिए टेलीग्राम पर बनाया गया ग्रुप तिहाड़ जेल (Tihar Jail) से ऑपरेट हो रहा था।

इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने जांच शुरू की तो पाया कि इंडियन मुजाहिदीन का आतंकी तहसीन अख्तर उर्फ मोनू इसमें शामिल है। स्पेशल सेल द्वारा दिए गए इनपुट पर तिहाड़ जेल प्रशासन ने छापेमारी कर जेल संख्या आठ में बंद तहसीन अख्तर से एक मोबाइल भी जब्त किया था। इस मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

तहसीन अख्तर से होगी पूछताछ
इस पूरे प्रकरण को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल जेल में बंद आतंकी तहसीन अख्तर से पूछताछ करेगी। पुलिस की टीम फिलहाल तिहाड़ जेल परिसर में पहुंच चुकी है। उससे यह जानने की कोशिश की जाएगी कि किस तरीके से इस पूरे प्रकरण को उसने अंजाम दिया और इसमें किन-किन लोगों ने उसकी मदद की।

Share:

Next Post

साल 2021 में इस दिन लगेगा पहला चंद्र ग्रहण, जानें सूतक काल का महत्‍व

Sat Mar 13 , 2021
ज्‍योतिष शास्त्र में चंद्रग्रहण (Lunar eclipse) का बहुत अधिक महत्व बताया जाता है। कहा जाता हैं कि चंद्रमा पर लगने वाले ग्रहण की वजह से सभी राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार साल 2021 में पहला चंद्र ग्रहण (Lunar eclipse) मई महीने की 26 तारीख को लगेगा। आपको बता […]