देश बड़ी खबर

SSR SUICIDE CASE: सिद्धार्थ और नीरज के बयान में मेल नहीं

मुंबई।बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड कांड में आज तीसरे दिन सीबीआई की टीम ने एक्शन और तेज कर दिया है। सुशांत सिंह के संदिग्ध दोस्त सिद्धार्थ पिठानी एवं रसोईया नीरज के बयानों में मिलान नहीं होने यानी विरोधाभास होने के कारण डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में सीबीआई आज इन दोनों को ही आमने-सामने बिठाकर कड़ी पूछताछ कर रही है । अब सीबीआई के सामने दोनों का ही सच से सामना कराया जा रहा है। सीबीआई ने इन दोनों से ही 13 और 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट में हुए घटनाक्रम को लेकर पहले पूछताछ की थी, जिसमें दोनों के ही बयान में विरोधाभास सामने आ गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई की टीम संदिग्ध दोस्त सिद्धार्थ पीठानी से उसके सुशांत सिंह राजपूत एवं गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के काफी करीब अर्थात संपर्क में आने को लेकर भी पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि सुशांत सिंह सुसाइड कांड में कल तक सबसे बड़ा मोड़ आ गया था, जब सुशांत की पड़ोसन की एंट्री इस मामले में हो गई थी। सुशांत के फ्लैट के नजदीक रहने वाली एक महिला पड़ोसन ने दावा किया था कि 13 जून की रात को सुशांत सिंह के फ्लैट की लाइटें बंद कर दी गई थी जो अमूमन पहले लाइटें बंद नहीं हुआ करती थी ।13 जून की रात सिर्फ सुशांत के किचन की लाइट जल रही थी। इस पड़ोसी महिला ने यह भी दावा किया था कि इस मामले में कुछ तो गड़बड़ है। उन्होंने दावा किया था कि 13 जून की रात सुशांत सिंह के घर पर किसी भी तरह की कोई पार्टी नहीं हुई थी । बताया गया है कि जब सुशांत के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा था तब इस पड़ोसी महिला ने मुंबई पुलिस के अधिकारियों को भी कुछ बताने की कोशिश की थी, लेकिन मुंबई पुलिस ने उस समय इस पड़ोसी महिला को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया था । अब इस पड़ोसी महिला से सीबीआई भी पूछताछ कर सकती है। गौरतलब है कि सीबीआई की टीम ने कल सुशांत के बांद्रा स्थित फ्लैट में क्राइम सीन रीक्रिएट किया था। इसके साथ ही सुशांत के बेडरूम से फॉरेंसिक टीम ने फिंगरप्रिंट भी लेकर पूरे घर की चप्पे-चप्पे की तलाशी ली थी। इसके अलावा छत पर जाकर आसपास के एरिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी सीबीआई ने कर ली है।

Share:

Next Post

मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण कोविड हास्पिटल लबालब

Sun Aug 23 , 2020
– इंदौरवासियों के लिए चिंताभरी खबर… इन्दौर। जिस तरह से शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, उससे कोविड अस्पताल भरने लगे हैं। इंदौर के सबसे बड़े कोविड हास्पिटल अरविन्दो में 1100 मरीजों के इलाज की क्षमता है और आज सुबह तक यहां 1002 मरीजों को भर्ती किया जा चुका है। इसी […]