बड़ी खबर

तिरुमाला वेंकटेश मंदिर में मची भगदड़, कई श्रद्धालु घायल

तिरुपति। आंध्रप्रदेश केचित्तूर जिले के तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर (Tirumala Venkateswara Temple in Chittoor District of Andhra Pradesh) में अचानक भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, जिसमें कई श्रद्धालु घायल (devotees injured) हो गए। सर्वदर्शन टिकट लेने के लिए तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर के टिकट काउंटर पर जमा हो गई, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के पीआरओ रवि कुमार ने बताया कि तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर में 3 टोकन काउंटरों पर भारी भीड़ रही, हालांकि, भीड़ को देखते हुए तीर्थयात्रियों को सीधे दर्शन के लिए तिरुमाला के कंपार्टमेंट में जाने की अनुमति देने का फैसला किया। मौके पर स्थिति अब सामान्य हुई है।


वेंकटेश्वर मंदिर में सर्वदर्शनम टिकट सुविधा के जरिये सभी को नि:शुल्क दर्शन मिलता है, हालांकि, इसमें नंबर आने में काफी वक्त लगता है। नि:शुल्क सुविधा की वजह से यहां अक्सर काफी लंबी लाइन होती है, हफ्ते के अलग-अलग दिन सर्वदर्शनम की टाइमिंग में बदलाव होता रहता है। इसमें नंबर आने में बाकी मंदिरों में दर्शन के तरीकों से ज्यादा वक्त लगता है। कोरोना महामारी के कारण तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर पिछले दो साल से श्रद्धालुओं के लिए बंद था। इसी साल 14 मार्च को तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति मिली है। तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर भारत के सबसे प्रसिद्ध हिन्दू तीर्थस्थलों में से एक है, यह आंध्रप्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित है, प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में दर्शनार्थी यहां आते हैं।

Share:

Next Post

आलिया की आवाज में लड़की ने किया रणबीर को प्रपोज? देखें वीडियो

Tue Apr 12 , 2022
नई दिल्ली। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding) से जुड़ी हर एक छोटी-बड़ी जानकारी को जानने के लिए फैन्स बेकरार से हैं। अपनी फेवरेट जोड़ी को शादी के बंधन में बंधता हुआ देखने के लिए हर कोई बेताब है। इस बीच आलिया भट्ट की मिमिक्री करने के लिए मशहूर आर्टिस्ट […]