बड़ी खबर

9 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

1. RBI गवर्नर की अपील- देश-विदेश में रुपया डेरिवेटिव में भागीदारी बढ़ाएं बैंक, जोखिम पर कही यह बात

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने भारतीय बैंकों से घरेलू व विदेशी दोनों स्तरों पर रुपया डेरिवेटिव बाजार में भागीदारी बढ़ाने की अपील की है। डेरिवेटिव बाजारों में घरेलू बैंकों की भागीदारी सिर्फ सक्रिय बाजार निर्माताओं के एक छोटे समूह के साथ सीमित है। साथ ही, वैश्विक बाजारों में भारतीय बैंकों की भागीदारी बढ़ रही है, लेकिन यह काफी कम है। दास ने सोमवार को बार्सिलोना में एक कार्यक्रम में कहा, घरेलू बैंक निचले स्तर के ग्राहकों के बजाय वैश्विक स्तर पर बाजार-निर्माताओं के साथ काम कर रहे हैं। बेशक, बैंकों को उचित परिश्रम करने, जोखिम उठाने की क्षमता का आकलन करने और फिर इस दिशा में सावधानी से आगे बढ़ने की जरूरत है। हमारा ध्यान विवेकपूर्ण रहते हुए घरेलू और विदेशी दोनों बाजारों में रुपया डेरिवेटिव्स के लिए भारतीय कंपनियों की भागीदारी को बढ़ाने पर होना चाहिए।

2. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को राजस्थान में बड़ा झटका, जानें क्या है माजरा

राजस्थान में इंडिया गठबंधन (India alliance in Rajasthan) में बड़ा खेल हो गया. बांसवाड़ा के कांग्रेस प्रत्याशी के खेल से बांसवाड़ा और उदयपुर सीट पर गठबंधन फेल हो गया है. दरअसल कांग्रेस ने एक दिन पहले ही भारतीय आदिवासी पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान किया था. इसके बाद बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट और बागीदौरा विधानसभा सीट से अपने प्रत्याशियों के नाम वापस लेने का फैसला किया. लेकिन बांसवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद डामोर और बागीदौरा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गायब हो गए और आखिरी वक्त तक नाम वापस नहीं लिया. कांग्रेस ने दोनों को निष्कासित कर दिया. लेकिन कांग्रेस के दोनों को चुनाव चिन्ह आंवटित करने से अब दोनों तकनीकी रुप से कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ेंगे. इसका असर न सिर्फ बांसवाड़ा- डूंगरपुर सीट पर पड़ेगा. उदयपुर सीट पर भी अब बाप और कांग्रेस प्रत्याशी आमने सामने होंगे. राजस्थान में कांग्रेस और भारतीय आदिवासी पार्टी के बीच गठबंधन को बासंवाड़ा-डूंगरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद डामोर ने फेल कर दिया. समझौते के मुताबिक कांग्रेस को बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट से अपने प्रत्याशी का नाम वापस लेने था. राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा सीट और बागीदौरा विधानसभा सीट पर बाप को समर्थन देने और अपने प्रत्यासियों के नाम वापस लेने का फैसला किया.

3. ‘कांग्रेस के मन में जहर, राम नाम से नफरत करते हैं I.N.D.I.A वाले…’- PM मोदी

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में बीजेपी प्रत्याशी जितिन प्रसाद के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले कांग्रेस की सरकारें दुनिया से मदद मांगती थीं, लेकिन आज भारत दुनिया की मदद कर रहा है. आज भारत के लिए कुछ भी असंभव नहीं है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज विश्व में भारत का डंका बज रहा है. इसकी वजह मोदी नहीं है. यह संभव हुआ आपके एक वोट से. आपके एक वोट ने एक मजबूत सरकार बनवाई. सारी दुनिया की मुश्किलों के बीच भारत आज दिखा रहा है कि उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है. कभी कांग्रेस सरकारें दुनिया से मदद मांगती थीं, लेकिन कोरोना के महासंकट में भारत ने पूरी दुनिया में दवाइयां और वैक्सीन भेजी. दुनिया में कहीं भी युद्ध का संकट आया, हम एक-एक भारतीय को सुरक्षित वापस लाए. अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहिब के ग्रंथों को पूरी श्रद्धा से भारत लाए और ये सब आपके एक वोट की ताकत से हुआ है.


4. शिवसेना 21, NCP 10 और कांग्रेस… महाराष्ट्र में MVA गठबंधन में सीट शेयरिंग का ऐलान

लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में एमवीए यानी महा विकास अघाड़ी गठबंधन (Maha Vikas Aghadi alliance) के बीच सीट शेयरिंग पर बात बन गई है. महाराष्ट्र में एमवीए गठबंधन में सीट शेयरिंग पर सहमति बन गई है और कौन-कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा, इसका भी ऐलान हो गया है. एमवीए में सीट शेयरिंग के जिस फॉर्मूले का ऐलान हुआ है, उसके मुताबिक, उद्धव ठाकरे की शिवसेना सबसे अधिक 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं कांग्रेस 17 और शरद पवार की एनसीपी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, शरद पवार, नाना पटोले और बालासाहेब थोराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एमवीए में सीट शेयरिंग का ऐलान किया. सांगली सीट जहां शिवसेना के खाते में चली गई है, वहीं भिवंडी पर एनसीपी (शरद गुट) चुनाव लड़ेगा. पहले इस सीट पर कांग्रेस अपनी दावेदारी पेश कर रही थी, मगर अब स्पष्ट हो गया है कि इन दो सीटों पर कांग्रेस नहीं लड़ेगी.

5. लोकसभा चुनाव के बीच मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को मिली जेड कैटेगरी की सुरक्षा

मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) राजीव कुमार (Rajiv Kumar) को अब ‘जेड’ कैटेगरी (Z Category) की सुरक्षा (Security) मिलेगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) के सूत्रों के मुताबिक, इंटेलिजेंस ब्यूरो की एक खुफिया रिपोर्ट के आधार पर मुख्य चुनाव आयुक्त की सुरक्षा बढ़ाई गई है. हालांकि गृह मंत्रालय ने आईबी की ख़तरे की आशंका संबंधी रिपोर्ट की विस्तृत जानकारी मीडिया से शेयर नहीं की है. जेड श्रेणी सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत अब राजीव कुमार की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ कमांडो सहित कुल 33 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. इसमें कुमार के आवास पर तैनात 10 सशस्त्र स्टैटिक गार्ड, चौबीसों घंटे सुरक्षा प्रदान करने वाले छह निजी सुरक्षा अधिकारी और तीन शिफ्टों में काम करने वाले 12 सशस्त्र एस्कॉर्ट कमांडो शामिल रहेंगे. इसके अतिरिक्त हर समय कुमार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रति शिफ्ट में दो वॉचर और तीन ट्रेंड ड्राइवर स्टैंडबाय पर रहेंगे.

6. वंचितों के हाथ में सत्ता की चाबी, जानें 131 SC-ST सीटों का पूरा समीकरण

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी सत्ता की हैट्रिक लगाने की कोशिश में है तो इंडिया गठबंधन हरहाल में उसकी राह में बाधा बनने की कवायद में है. ऐसे में दोनों ही दलों की कोशिश वंचितों के सहारे सत्ता की गद्दी को सुरक्षित करने की है. दलित और आदिवासी समुदाय काफी है, जो किसी भी दल के खेल बनाने और बिगाड़ने की ताकत रखते हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही इस बड़े वोटबैंक को अपने पाले में करके सत्ता की सिंहासन पर काबिज होना चाहती है, क्योंकि 26 फीसदी सीटें उनके लिए आरक्षित है. ऐसे में देखना है कि इस बार वंचितों के जरिए कौन अपनी कुर्सी सुरक्षित करता है? दलित और आदिवासी समुदाय पर एक समय तक कांग्रेस की मजबूत पकड़ रही है, लेकिन अब बीजेपी का पूरी तरह से दबदबा कायम है. एससी और एसटी के लिए आरक्षित ज्यादातर सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था. कांग्रेस सामाजिक न्याय के नारे के सहारे दलित और आदिवासी समुदाय के विश्वास को जीतने की कोशिश में है, लेकिन पीएम मोदी के लाभार्थी दांव से अपनी पकड़ को मजबूत बनाए रखने की है. ऐसे में देखना है कि दलित और आदिवासी समुदाय के दिल में कौन जगह बना पाता है?


7. कांग्रेस ने INDIA गठबंधन बनाकर देश के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है- PM मोदी

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर चल रही बीजेपी (BJP) सरकार, देश के हर शहर को, देश के हर गांव को प्राथमिकता दे रही है. देश में बीजेपी सरकार वंचितों को वरीयता देते हुए काम कर रही है. पीएम मोदी ने कांग्रेस (Congress) समेत विरोधी पार्टियां पर जमकर हमला बोला. पीएम ने कहा कि 4-5 महीने पहले, विधानसभा चुनाव में यहां आप लोगों ने मिलकर कांग्रेस को पूरी तरह साफ कर दिया है. अब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लोग भाजपा से नहीं लड़ रहे हैं, एक-दूसरे से लड़ रहे हैं. इसलिए MP के कोने-कोने से आवाज आ रही है- फिर एक बार मोदी सरकार. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि कभी कांग्रेस सरकार अपनी शिकायतें लेकर दूसरे देशों के पास जाती रहती थी. लेकिन आज वक्त बदल चुका है, दुनिया के बड़े-बड़े देश, आपस में युद्ध कर रहे देश, भारत से अपने मुद्दों पर बात करने के लिए आते हैं. अपने देश का ये रुतबा देखकर हर हिंदुस्तानी का हौसला बुलंद हो जाता है.

8. ‘केजरीवाल का विवाद ईडी से, केंद्र से नहीं…’, पढ़ें दिल्ली हाई कोर्ट की 10 बड़ी बातें

शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को अरेस्ट किया था. इसके बाद उन्होंने गिरफ्तारी और 22 मार्च को ट्रायल कोर्ट द्वारा पारित रिमांड के आदेश को चुनौती दी थी. हाई कोर्ट में दायर याचिका में केजरीवाल ने गिरफ्तारी और रिमांड को अवैध बताया था. 3 अप्रैल को मामले की सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. मंगलवार को जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा ने फैसला सुनाया. इसमेंसीएम केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है. उनको गिरफ्तारी से राहत नहीं मिली है. हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी है. साथ ही कोर्ट ने कुछ बड़ी बातें भी कही हैं.


9.विक्रांत भूरिया ने क्यों दिया युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा, क्या भाजपा में होंगे शामिल? साफ कर दी तस्वीर

मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद (President of Madhya Pradesh Youth Congress) से डॉ. विक्रांत भूरिया (Vikrant Bhuria) के इस्तीफा देने के बाद सियासी गलियारों में उनके फैसले को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बीच खुद कांग्रेस नेता विक्रांत भूरिया ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपना रुख साफ करते हुए कहा है कि वो कहीं दूसरी जगह नहीं जा रहे हैं. विक्रांत भूरिया ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि हमलोग लोकतंत्र को बचाने के लिए बीजेपी के खिलाफ जंग लड़ते रहेंगे. कांग्रेस नेता विक्रांत भूरिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, ”प्रदेश और झाबुआ रतलाम अलीराजपुर की जनता के बीच में हमेशा मेरी प्राथमिकता झाबुआ रतलाम अलीराजपुर का परिवार ही रहेगा और BJP के साथी यह न सोचें कि हम कहीं जा रहे हैं.” कांग्रेस नेता विक्रांत भूरिया ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए आगे कहा, ”हम टंट्या मामा के लोग हैं, पहले देश बचाने के लिए अंग्रेजों से लड़े थे अब लोकतंत्र को बचाने के लिए बीजेपी से लड़ते रहेंगे! जय सेवा जय जोहार.”. बता दें कि मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस इस्तीफे की वजह उन्होंने पारिवारिक जिम्मेदारी और पिता के लोकसभा चुनाव लड़ने को बताया है.

10. MP की इस सीट पर चुनाव हुआ रद्द, बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का निधन

मध्यप्रदेश के बैतूल (Betul of Madhya Pradesh) से बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी (BSP candidate Ashok Bhalawi) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. यह जानकारी बहुजन समाज पार्टी की ओर से दी गई है. मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर -शोर से प्रचार में जुट चुकी है. सीएम मोहन यादव, शिवराज सिंह चौहान के अलावा कमलनाथ, जीतू पटवारी समेत सभी दिग्गज मैदान में हैं. नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच बैतूल से मंगलवार को एक दुखद खबर सामने आई है. यहां बसपा प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. बैतूल लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने रामू टेकाम को मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी ने एक बार फिर से दुर्गादास उईके को मौका दिया है, जबकि बसपा से अशोक भलावी उम्मीदवार थे.

Share:

Next Post

बहुत याद आते हैं सर्कस के बब्बर शेर

Wed Apr 10 , 2024
– के. विक्रम राव तब तक टीवी ने हम लोगों की शाम को बख्श दिया था। ईजाद ही नहीं हुआ था। मोबाइल ने दिनरात हड़पे नहीं थे। वह भी नहीं बना था। उस दौर में वक्त खुद प्रतीक्षा करता था। शहर में सर्कस लगने की खबर आते ही, आग जैसी फैलती थी। परिवारों में तो […]