• img-fluid

    ‘दिन में तारे देखना बंद करें’, जम्मू कश्मीर विधानसभा में 370 पर मचा बवाल तो बोले रविशंकर प्रसाद

  • November 05, 2024

    नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सोमवार (4 नवंबर) को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के विधायक वहीद पारा ने अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के विरोध में एक प्रस्ताव पेश किया. इस प्रस्ताव ने विधानसभा में भारी हंगामा खड़ा कर दिया. जहां एक ओर पीडीपी के विधायक इसे कश्मीरियों के अधिकारों का उल्लंघन मानते हुए पुनः लागू करने की मांग कर रहे थे वहीं बीजेपी के सदस्यों ने इस प्रस्ताव का जमकर विरोध किया.


    भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस प्रस्ताव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 अब इतिहास का हिस्सा बन चुका है. उन्होंने कहा “यह संविधान में दो-तिहाई बहुमत से संशोधन करके संसद में पारित किया गया था और अब इसे वापस लागू करने की कोई संभावना नहीं है.” उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर में अब शांति स्थापित हो चुकी है और यहां पूंजी निवेश भी बढ़ रहा है. जिन लोगों को लगता है कि यह अनुच्छेद दोबारा लागू हो सकता है वे वास्तविकता से मुंह मोड़ रहे हैं.

    रविशंकर प्रसाद ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद शांति का माहौल बना है और राज्य में अब विकास की नई संभावनाएं उत्पन्न हो रही हैं. उन्होंने यह तर्क दिया कि जो लोग इसे फिर से लागू करने की बात करते हैं, उन्हें समझना चाहिए कि यह अब केवल एक इतिहास बनकर रह चुका है. ऐसे लोग दिन में तारे देखना बंद करें. अनुच्छेद 370 अब कभी भी लागू नहीं होगा.

    Share:

    25 नवंबर से 20 दिसंबर 2024 तक चलेगा संसद का शीत सत्र

    Tue Nov 5 , 2024
    नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा (Lok Sabha) का शीतकालीन सत्र (Winter Session) 25 नवंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगा. 26 नवंबर को संविधान दिवस (Constitution Day) के मौके पर संयुक्त सेशन (Joint Session) होगा. ये सेशन पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित किया जाएगा. संविधान दिवस का कार्यक्रम का आयोजन संविधान की 75वीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved