महिदपुर रोड। नगर के रेलवे स्टेशन पर गुरुवार से तीन यात्री ट्रेनों का फिर से ठहराव प्रारंभ हो गया। गौरतलब है कि कोराना काल के पहले उक्त तीनों यात्री गाडिय़ां नगर के रेलवे स्टेशन पर रुकती थी। नई दिल्ली से इंदौर के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस यात्री गाड़ी जहां सुबह आकर यहां रुक कर इंदौर के लिये रवाना हुई, वहीं शाम के समय जोधपुर से आकर इंदौर की ओर जाने वाली रणथंबोर एक्सप्रेस तथा शाम को ही इंदौर से आकर नई दिल्ली की ओर जाने वाली इंटरसिटी यात्री एक्सप्रेस गाड़ी भी यहां रुक कर अपने गंतव्य स्टेशन के लिए रवाना होगी।
यात्री गाडिय़ों के ठहराव से नगर सहित आसपास के 50 से अधिक ग्रामों के रहवासियों का आवागमन सुगम हुआ है। सुबह दिल्ली से आकर इंदौर की ओर जाने वाली इंटरसिटी यात्री एक्सप्रेस गाड़ी के रुकने पर नगर वासियों ने लोको पायलट तथा गार्ड का मुंह मीठा कर स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि इंदौर जाने वाली इंटर सिटी एक्सप्रेस से यात्रा करने के लिए बुकिंग विंडो से 15 टिकट जारी हुए। रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर लोको पायलट तथा गार्ड का स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में पंजाबी सिख समाज के अध्यक्ष पूरण अरोरा, श्याम गुलाटी, प्रीतमलाल पंजाबी सहित बड़ी संख्या में नगर वासी मौजूद थे।
खेड़ाखजूरिया। सोमवार को तेज आंधी और पानी से फसलों में काफी नुकसान हुआ है। इसके साथ ही कई पेड़ धाराशायी भी हो गए हैं। गांव के सोहनसिंह परिहार के खेत पर बने मकान के पर वर्षों पुराना बड़ा इमली का पेड़ गिर गया जिससे मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। गनीमत रही कि जिस […]
उज्जैन। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन में आज 850 लोगो की सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें 20 उज्जैन, 1 बडऩगर में, तराना में 1 और घटिया में 1 मरीज मिला है। जिले में 202 मरीज उपचाररत् है। जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1115 तक […]
तैयारियों को लेकर पत्रकार वार्ता आयोजित, सभा स्थल पहुचकर प्रषासन और नेताओं ने तैयारियो का लिया जायजा सिरोंज। मध्यप्रदेष काग्रेंस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ का 21 दिसंबर को सिरोंज आगमन होना है इसी की तैयारियों को गुरूवार को जिला काग्रेंस कमेटी ने स्थानीय प्रषासन के साथ सभा स्थल का निरीक्षण किया गया। साथ ही पत्रकार […]
फसल सुखाने में जुटे, आने वाले दिनों में ही हो सकती है बारिश प्रशासन से मुआवजा मिलना असंभव सिरोंज। लगातार बारिश होने के कारण खरीफ फसल प्रभावित हो चुकी है जो कुछ बची है वह भी पिछले कुछ दिनों से मौसम में हुए बदलाव की वजह से नष्ट हो रही है ।शनिवार को दिनभर बादलों […]