विदेश

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भारत में सख्ती

बीजिंग। लापरवाही के चलते चीन में कोहराम मचा रहा कोरोना वायरस ओमिक्रान बीएफ-7 (Corona Virus Omicron BF-7) दुनिया के 91 देशों में पसर चुका है। हालांकि कुछ देशों को छोडक़र बाकी देशों में गिने-चुने मामले ही सामने आ रहे हैं, लेकिन दो बार महामारी झेल चुका भारत अब सतर्क है और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (international flights) पर सख्ती पाबंदियों लगाए जाने की तैयारी है।


चीन में बढ़ते मामलों को देखते हुए चीन, जापान, थाईलैंड, दक्षिण अफ्रिका, मलेशिया, हांगकांग (China, Japan, Thailand, South Africa, Malaysia, Hongkong) ने जहां अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर सख्ती लगाई है, वहीं भारत में भी रेंडम टेस्ट कराए जा रहे हैं, लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया जा सकता है। यदि संक्रमित यात्रियों की संख्या ज्यादा नजर आई तो उन्हें कोरोन्टाइन भी किया जा सकता है। इसके साथ ही अस्पतालों को भी मुस्तैद रहने के निर्देश जहां दिए गए हैं, वहीं वैक्सीन की खरीदारी पर भी विचार किया जा रहा है।

केवल 20 दिन में करीब 25 करोड़ संक्रमित

चीन के स्वास्थ्य आयोग के लीक हुए आंकड़े से पता चला है कि मात्र एक से 20 दिसंबर के बीच 24.8 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हो गए, जो चीन की आबादी का 17.65 फीसदी हैं। आने वाले तीन महीनों में 70 फीसदी आबादी के कोरोना संक्रमित होने का खतरा है।

Share:

Next Post

Birthday-ग्वालियर गौरव दिवस के रूप में मनेगा भारत रत्न श्रृद्धेय अटल जी का जन्मदिन

Sun Dec 25 , 2022
ग्वालियर ! भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री एवं ग्वालियर के लाड़ले सपूत श्रृद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी (Atal Bihari Vajpayee) का जन्मदिवस (Birthday)  “ग्वालियर गौरव दिवस” (Gwalior Pride Day) के रूप में हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। अटल जी के जन्मदिवस 25 दिसम्बर को शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़ा पर गौरव दिवस के […]