देश

छात्रा ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर जबरदस्‍ती फ्रेंडशिप करने का लगाया आरोप, न मानने पर दी चालान काटने की धमकी

कोटा । राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) में एक छात्रा (Student) ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी (traffic policeman) पर फ्रेंडशिप (friendship) का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. छात्रा ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है. छात्रा ने कहा कि वह जब कॉलेज से लौट रही थी, उसी दौरान पुलिसकर्मी ने हेलमेट के नाम पर उसे रोक लिया और फ्रेंडशिप न करने पर चालान काटने की धमकी दी. इसी के साथ ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने घर चलने का दवाब भी बनाया.

छात्रा परिजन के साथ एसपी कार्यालय पहुंची और शिकायत की. उसने कहा कि कोटा के सीएडी सर्किल पर तैनात कैलाश नाम के ट्रैफिक सिपाही ने उसे रोक लिया था. सिपाही ने कहा, तुमने हेलमेट नहीं पहन रखा है. अगर मुझसे फ्रेंडशिप करेगी तो चालान नहीं बनाऊंगा. मेरे साथ घर चलो तो 10 हजार का मोबाइल भी दिलवाऊंगा.


छात्रा ने कहा कि वह मुश्किल से कैलाश से पीछा छुड़ाकर अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजन छात्रा के साथ कोटा एसपी के पास शिकायत लेकर पहुंचे. एसपी से लिखित में मामले की शिकायत की.

18 वर्षीय लड़की आईटीआई प्रथम वर्ष की छात्रा है. उसने आरोप लगाया कि वह सुबह स्कूटी से कॉलेज के लिए निकली थी. 12 बजे घर लौट रही थी, उसी दौरान रास्ते में सीसीएडी सर्किल पर कैलाश नाम के ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने रोक लिया. उसने फ्रेंडशिप करने का दबाव बनाया.

हेलमेट न लगाने को लेकर की धमकी, अभद्र बातें भी कीं
छात्रा ने कहा कि पुलिसकर्मी ने हेलमेट नहीं लगाने की बात कही. इसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने अभद्र बातें कीं और फ्रेंडशिप की बात करने लगा. मना करने धमकी दी. छात्रा से ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने कहा कि 10 हजार का मोबाइल दिला दूंगा, मेरे साथ मेरे घर पर चलो.

इसी के साथ 10 हजार रुपए के जुर्माने की धमकी दी. छात्रा से ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने कहा कि 1 से 4 बजे तक मेरा लंच रहता है, तुम 4 बजे के बाद आ जाना, प्रॉमिस करो. वहीं इस मामले में ट्रैफिक पुलिसकर्मी कैलाश का कहना है कि वह युवती को नहीं जानता, उससे कोई बात नहीं हुई.

Share:

Next Post

सेना के बारे में गलत टिप्पणी करना कांग्रेस की रणनीति, पटना में राहुल गांधी पर जमकर बरसे रविशंकर

Sun Dec 25 , 2022
पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद (Senior leader Ravi Shankar Prasad) ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) पर जमकर निशाना साधा। रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने राजनीतिक सत्ता गंवाने पर ‘तल्खी’ (कड़वाहट) रखी और इसे छिपाने के लिए ‘भारत […]